बेइज्जती होने पर पत्रकार ने ब्राह्मणों पर झूठे आरोप लगाये

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्वामी रामानंद विद्यालय समूह के प्रबंध के विनीत अग्निहोत्री ने पांडेश्वर नाथ मंदिर की पवित्रता को खराब करने वाले कथित पत्रकार के कारनामों का सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से भंडाफोड़ किया है। पांडा बाग मंदिर के पड़ोस में रहने वाले श्री अग्निहोत्री ने फेसबुक अकाउंट पर आज पोस्ट किया है कि रेलवे रोड निवासी एक तथाकथित पत्रकार जिसके द्वारा फर्रुखाबाद के पवित्र श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर में पौराणिक साक्ष्यों के विपरीत अश्लील फिल्मी गानों के आधार पर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।

जिससे शिवालय में आचार्यों द्वारा किए जा रहे महामृत्युंजय के उपांशु जाप एवं मंदिर में प्रतिदिन की जा रही पूजा अर्चना में बाधा आ रही है। मंदिर प्रबंधन एवं पुजारियों की शिकायत पर स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा उपरोक्त पत्रकार की स्वेक्षाचारिता पर प्रतिबंध लगाते हुए मंदिर की वर्षों पुरानी नैसर्गिक परंपरा को पुनः स्थापित किया गया। फलस्वरूप क्षुब्ध उपरोक्त पत्रकार ने अपने निजी व्हाट्सएप ग्रुप से एक संदेश प्रसारित करते हुए एक जाति विशेष का उल्लेख किया, जिसका संबंध ब्राह्मण वर्ग से है। क्योंकि आज मंदिर की पवित्रता एवं पवित्र वातावरण को स्थापित करने का प्रयास ब्राह्मण वर्ग के लोगों द्वारा ही किया गया।

मै निवेदन पूर्वक आपसे कुछ प्रश्नों के उत्तर चाहता हूं।
1 क्या शिवालय में अंडा युक्त केक काट कर किसी के जन्मदिन का आयोजन करना उचित है?
2 क्या शिवालय जैसे पवित्र स्थान पर फिल्मी गानों की धुन पर नृत्य आदि करना उचित है?
3 क्या शिवालय में प्याज पड़ी पापड़ी खाना उचित है?
4 क्या दूषित कमाई से शिवालय में प्रसाद वितरण करना उचित है?
अगर उपरिवर्णित कमियां उचित हैं तो मेरा सभी भगवान शिव के भक्तों से निवेदन है कि मंदिर की पवित्रता एवं भौतिक शुद्धता को बनाए रखने के लिए चलाई जा रही इस मुहिम का हिस्सा बने एवं अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें। इस पोस्ट को पढ़ते ही खास का ब्राह्मण समाज व मंदिर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। जिन्होंने कथित पत्रकार की कार्य शैली की आलोचना करते हुए विनीत अग्निहोत्री का सहयोग करने का वादा किया।

श्री अग्निहोत्री ने एफबीडी न्यूज को बताया कि बीते कई दिनों से भक्तों में मंदिर में कथित पत्रकार के द्वारा की जा रही मनमानी के कारण जबरदस्त रस व्याप्त था। आज सुबह करीब 10 बजे मैं व्यापारी नेता संजीव मिश्रा उर्फ बाबी शैलेन्द्र शुक्ला,संजू तिवारी, नितिन शुक्ला,पप्पन शुक्ला,राजू बाथम, दीपू राजपूत एवं नरेंद्र यादव आदि एक दर्जन भक्तों के साथ पांडेश्वर नाथ मंदिर गया। हम लोगों ने कथित पत्रकार के द्वारा मंदिर में लगाए गए ध्वनि यंत्रों को जबरन वहां से हटवा दिया और कथित पत्रकार को चेतावनी दे दी है कि अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी हर हालत में मंदिर की पवित्रता कायम की जाएगी।

कोई भी भक्त सादगी से मंदिर में भगवान शंकर की अराधना व पूजा कर सकता है। इस कार्रवाई के बाद कथित पत्रकार ने श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर के अपने सोशल मीडिया के ग्रुप पर ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डाली और बाद में डाली गई एक पोस्ट में माफी भी मांग ली।

पहली पोस्ट

पंडाबाग मंदिर में एक जाति विशेष को भजन सुनने में बड़ी आपत्ति है भोले भंडारी के ऊपर हैं। किसी कीमत पर वह लोग भजन होने देना नहीं चाहते हैं उनसे निपटने के लिए एक रणनीति बनानी होगी। जिसके लिए एक बैठक दिन में 1 होटल आनंद पैलेस में बुलाई गई है। जिसमें आप सभी माताए बहने पुरुष भक्त भोले के भक्त सभी लोग सादर आमंत्रित हैं। मंदिर में भजन होना चाहिए या नहीं इसके लिए रणनीति बनाना जरूरी है आप लोग समय से बैठक में पहुंचे।

माफी नाम वाली पोस्ट

मैंने एक मैसेज डाला था जिसमें एक विशेष जाति का उल्लेख किया था जो कि गलत कर दिया था। एक हम किसी जात के खिलाफ नहीं है मेरे सब अपने हैं कुछ लोग जो पांडव का मंदिर को अपनी बपौती समझ रहे हैं मेरा उन लोगों से कोई विवाद भी नहीं है। वह लोग भजन बजाने देना नहीं चाहते हैं यह मैंने भोले भंडारी पर छोड़ दिया है। मैं बार बार कह रहा हूं मेरा किसी विशेष जात से मेरा कोई विरोध नहीं जो लोग मुझे अपना नहीं समझ रहे हैं वही लोग मेरे खिलाफ हैं। उनकी खिलाफत से मेरा कोई लेना देना नहीं यह भोलेनाथ का दरबार है जो बोएगा वही पाएगा। तेरा किया तेरे आगे आएगा जय भोलेनाथ जय हो प्रभु सबसे जगत में ऊंचा है तू।

error: Content is protected !!