फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस की खुशी में गरीबों की मदद की गई। सेवा समिति फर्रुखाबाद के द्वारा मुस्लिम समाज के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर लोहिया हॉस्पिटल में दूध ब्रेड एवं बिस्किट के पैकेट एवं फल वितरण किए गए। सेवा समिति पिछले कई सालो से यह कार्यक्रम कर रही है। जिसका मक़सद लोगो की मदद करना एवं हज़रत मोहम्मद साहब की अच्छाइयों को लोगो तक पहुंचना है। इस मौके पर आरएमएल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक प्रिदर्शी साथ में रहे और फल वितरण किए।
उन्होंने कहा संस्था का यह कार्य बहुत सराहनीय है। आज मोहम्मद साहब का जन्म दिन है उनका मक़सद ही लोगो की मदद करने की प्रेरणा देता है।
संस्थापक/अध्यक्ष सेवक फरियाँब खान ने कहा हम लगातार कई सालो से यह कार्यक्रम कर रहे है हमारे हुजूर हज़रत मोहम्मद साहब की जिंदगी का मक़सद ही लोगो की मदद और फ़ायदा पहुंचना है जो कि मैं व मेरी टीम हमेशा करती रहेंगी। मोहम्मद साहब अमन का पैग़ाम देकर गए है जो हमे आम करना है और मुहब्बत को आम करके आपसी भाई चारा भी बड़ाना है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्थापक सदस्य एडवोकेट सलीम राजा, संस्थापक सदस्य अनवर पठान, डॉक्टर शकील अहमद, नगर अध्यक्ष हिलाल शफीकी एडवोकेट, शकील अनवर कोषाध्यक्ष तालिब मंसूरी,सचिव अमन सलमानी, आदिल हुसैन,अमन खान, हमराज मीर खा, तस्लीम ख़ान आदि लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम ज़कात फाउंडेशन का कार्यक्रम

फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी में मज़हर मुहम्मद खां के आवास पर जलसा सीरतुन्नबी में मौलाना अबुल रब कासमी ने कहा कि मुहम्मद साहब के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू गरीबों और कमजोरों की मदद करना है। उनके जन्मदिन पर बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन दे कर उन्हें स्वतंत्रतापूर्वक रोज़गार से जोड़ना बड़ा काम है। जो मुस्लिम ज़कात फाउंडेशन फतेहगढ़ नाम के समूह द्वारा किया जा रहा है वह बहुत सराहनीय है।
फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ने सिलाई मशीनों के लिए धन कैसे जुटाया, को विस्तार से बताया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मज़हर मुहम्मद खां ने बताया छात्रों की सहायता करना बीमारों और कमजोरों की मदद करना व रोजगार में सहयोग करना फाउंडेशन का उद्देश्य है सम्पन्न लोग अपनी जकात मुस्लिम ज़कात फाउंडेशन फतेहगढ़ को दे सकते हैं।डा मोहसिन प्रोफेसर मुजम्मिल सिद्दीकी सेवानिवृत्त प्राचार्य खालिद रऊफ समीउल्लाह सिद्दीकी आदि ने विचार रखे। फुरकान अहमद व नौशाद मंसूरी सभासद हाजी नोशाद अहमद असद उल्लाह खां आदि उपस्थित रहे। 26 महिलाओ को मशीनें वितरित की गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन ने प्रोफेसर मुजम्मिल सिद्दीकी को हलीम पी जी कालेज कानपुर के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने व मुहम्मद खालिद डाक्टर मोहसिन के भतीजे के इंजीनियर में अद्वितीय सफलता पर सम्मानित किया।












