फर्जी खातेदार ने बैंक के कई खातों से लाखों रुपये उडाये

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्जी शातिर खातेदार ने कई खातों से लाखों रुपए निकालकर बैंक को लाखों रुपयों का चूना लगाया है। भोलेपुर आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कथित सर्वेश यादव पुत्र रामवीर निवासी बेवर रोड कथित सुशील चंद्र मिश्रा एवं कथित सुमित कुमार के विरुद्ध 6.40 लाख रूपयों की धोखाधड़ी की रिपोर्ट अदालत के आदेश पर दर्ज कराई है। जालसाज सर्वेश यादव ने फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार पर भोलेपुर आर्यावर्त बैंक में 23 जनवरी 24 को बचत खाता खुलवाया।

डेढ़ हजार रुपए जमा कर चेक बुक व एटीएम हासिल किया। सर्वेश ने 10 अप्रैल को खिमसेपुर शाखा में गोविंद कुमार के नाम से गोविंद के खाते से 2.70 लाख रुपए सर्वेश के खाते में ट्रांसफर कराये। 12 अप्रैल को सुशील मिश्रा के नाम से 2.20 लाख रूपए वेयरर चेक के माध्यम से बैंक से भुगतान लिया। इसी तरह अन्य बैंकों से भी रुपए निकाले गए। सर्वेश ने पत्रिका सिंह नामक खातेदार की चेक के द्वारा बैंक से 3.40 लख रुपए निकालने का प्रयास किया।

हस्ताक्षर पर संदेश होने पर बैंक ने भुगतान रोक दिया और फोन कर सर्वेश को बुलाया लेकिन वह बैंक नहीं गया। तब बैंक प्रबंधक ने पत्रिका सिंह को बुलाकर घटना की जानकारी दी। पत्रिका सिंह ने बताया कि उन्होंने यह चेक नहीं दी है और न ही वह सर्वेश को जानते हैं। शिकायत मिलने पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब बैंक प्रबंधक ने 9 मई व 5 जून को पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आखिरकार बैंक प्रबंधक को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा।

error: Content is protected !!