विधायक ने किया रामानंद कॉलेज में आरो प्लांट का उद्घाटन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज रेलवे रोड स्टेशन स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कालेज में, छात्राओं के लिये शीतल जल हेतु मुख्य अतिथि नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आरो वाटर प्लान्ट का उद्घाटन किया। भौतिक, रसायन, जीव-विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व विद्यालय प्रबन्धक विनीत अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रमों में नन्दराम द्विवेदी शिक्षण संस्थान के फर्रुखाबाद व कन्नौज जनपद के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य ज्ञानेश दीक्षित, सैळीव मिश्रा वौवी, आलोक शंकर दुबे, श्रीमती शिक्षा अग्निहोत्री उपस्थित रही।

सदर विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि फर्रुखाबाद के विकास के लिये लिये बहुत से कार्य शुरू होने हैं। सभी हाई वे से फर्रुखाबाद को जोड़ने का कार्य शुरु हो चुका है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने विद्यालय में प्रयोगशालाओं के विधायक ने किया रामानंद कॉलेज में आरो प्लांट का उद्घाटन में प्रबन्धक विनीत अग्निहोत्री की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, डा. धरमेन्द्र रघुवंशी, रीता दुने
बाल गोविन्द, दुष्यन्त कुमार, अलका दुबे, डीके कठेरिया, उमेश चन्द्र पाण्डेय, शिवपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित अनेकों प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

प्रबन्धक विनीत अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाला राम दुबे व संचालन राजीव दीक्षित ने किया।

error: Content is protected !!