फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ठाकुर एवं ब्राह्मणों के झगड़े के विवाद में ब्राह्मण इंस्पेक्टर को हटाकर ठाकुर इंस्पेक्टर की तैनाती किए जाने से ब्राह्मणों में रोष व्याप्त हो गया। जिन्होंने भाजपा कार्यालय के बाहर सूबे के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरदस्त हंगामा मचाया। आज मंत्री जयवीर सिंह भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। उसी समय करीब आधा सैकड़ा ब्राह्मण भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए।
गुस्साये ब्राह्मणों ने जोरदारी से नारे लगाए कि जब से जयवीर सिंह आए हैं जात-पात फैलाय हैं, ब्राह्मणों के सम्मान में हम सब मैदान में, पंकज तुम संघर्ष करो हम सब तुम्हारे साथ हैं, ब्राह्मण एकता जिंदाबाद आदि के नारे लगाए गए। लोगों ने कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास किया तो सीओ रविंद्र नाथ राय ने उनको अंदर जाने से रोका। इस बात को लेकर तीखी झड़पें हुई भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने आंदोलनकारी को शांत रहने के लिए समझाया उनके आश्वासन पर आंदोलनकारी शांत नहीं हुए।
सूचना मिलने पर छात्र नेता राजीव चतुर्वेदी ने अंदर जाकर मंत्री से भेंट की। बाद में मंत्री जयवीर सिंह ने बाहर आकर आंदोलनकारी को शांत रहने का आश्वासन देकर बताया कि आप लोगों को न्याय मिलेगा। एमएलसी प्रियांशु द्विवेदी के समझाने पर आंदोलनकारी शांत हुए। छात्र नेता राजीव चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि मैं घटना की जानकारी मंत्री जी को दे दी है उन्होंने कहा है कि 3 बजे हम डीएम एसपी सांसद व विधायक के साथ बैठक करेंगे इस दौरान उचित निर्णय लिया जाएगा।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि मैंने मंत्री जी से कहा है कि यदि इंस्पेक्टर अवध नारायण पांडे को हटाया गया है तो उनके स्थान पर ठाकुर वाद को बढ़ावा न देकर अमोद सिंह की तैनाती न की जाए। मालूम हो कि बीते दिन कादरी गेट पुलिस चौकी के निकट सड़क के किनारे बाइक खड़ी करने को लेकर वेदांत हॉस्पिटल के मेडिकल संचालक जयवीर सिंह चौहान एवं पड़ोसी श्रीराम मेडिकल स्टोर के मालिक छात्र नेता पंकज अवस्थी के बीच विवाद हो गया था।
पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिकों का शांति भंग करने में चालान कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। बताया जाता है कि आवास विकास कॉलोनी निवासी मेडिकल स्टोर संचालक जयवीर सिंह चौहान भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर का करीबी है। जबकि आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर विपुल अग्रवाल सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के करीबी माने जाते हैं। छात्र नेता पंकज अवस्थी को एमएलसी प्रियांशु द्विवेदी का नजदीकी कहा जाता है।
मालूम हो कि एसपी ने बीती रात कादरी गेट थाने के प्रभारी निरीक्षक के अवध नारायण पांडे का चार्ज छीन लिया और उनके स्थान पर कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह की तैनाती कर दी। श्री पांडे ने सुबह ही तबादले पर रवानगी की कर दी।
मंत्री ने नहीं निपटाया विवाद
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आश्वासन देने के बावजूद बिना विवाद निपटाये चले गए। भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने बताया की पार्टी की कोर कमेटी दोनों पक्षों में सामंजस्य बिठाकर फैसला करेगी कोर कमेटी में सांसद सभी विधायक व जिलाध्यक्ष शामिल है।