युवक की हत्या में पत्नी व प्रेमी पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक गिरीश चंद्र शाक्य की हत्या के मामले में उसकी पत्नी व प्रेमी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राह पहाड़पुर निवासी अशोक कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा पुत्र ग्रीश चन्द्र 25 अगस्त को समय करीब 4 बजे शाम बिना बताये नन्हे पुत्र श्री कृष्ण जाटव निवासी ग्राम नगला चमन (नगला भूड़) के साथ जाते हुये मेरी पत्नी विरमा देवी व पुत्री खुशबू व अन्य लोगो ने देखा। मेरा पुत्र वापस नही आया, काफी खोजवीन की और मोवाइल पर फोन किया फोन स्विच आफ था। दूसरे दिन सूचना मिली कि एक लावारिस लाश थाने में है।

थाने से जानकारी लेकर पोस्टमार्टम हाऊस जाकर लाश की शिनाख्त की। मेरी पुत्र वधू के अवैध संबन्ध राजीव पुत्र हंसराज निवासी नेकपुर खुर्द से है। राजीव व उपरोक्त नन्हें आपस में घनिष्ठ मित्र है। इस लिये मुझे पूर्ण शक है कि उपरोक्त तीनो ने अपने दो साथियों से मिलकर षणयंत्र करके पुत्र की हत्या कर दी है। पुत्र का मोबाइल व चप्पलें भी घटना स्थल पर नही मिली।

पुलिस ने नन्हे व राजीव शाक्य के साथ ही ग्राम अर्राह पहाडपुर निवासी शिवम शाक्य को हिरासत में लिया है नन्हे ने ही घटना में शिवम के नाम का खुलासा किया है। विनय ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की बड़े भाई गिरीश चंद का शव सीपी कॉलेज के सामने बाईपास के किनारे पड़ा था। उसकी गर्दन पर दो निशान थे गिरीश की गला दबाकर हत्या की गई थी।

error: Content is protected !!