फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसों में बाइक सवार तीन कर्मचारियों की मौत हो जाने पर मातम छा गया। गौरव वर्मा एवं संजीव कुमार वाल्मीकि बाइक नंबर यूपी 76/72 56 से जहानगंज की ओर से फर्रुखाबाद की ओर जा रहे थे जब करीब 4.30 बजे थाना जहानगंज के ग्राम कुंदन गणेशपुर एवं चुरसई के बीच से गुजर रहे थे उसी समय सामने तेजी से आ रहे डम्पर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जबरदस्त टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक एवं घायल को एंबुलेंस के द्वारा लोहिया अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। गौरव वर्मा कादरी गेट निवासी स्वर्गीय सतीश का 24 वर्षी पुत्र था जबकि संजीव कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नारायणपुर सेंट्रल जेल निकट निवासी उमेश का 30 वर्षी पुत्र था।
दोनों युवक आरपी डिग्री कॉलेज कमालगंज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताए गए हैं जिनकी मृतक आश्रित में नौकरी लगी थी।
थाना व कस्बा शमशाबाद निवासी गंगा चरण के 38 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा की हादसे में मौत हो गई। सफाई कर्मचारी राहुल शर्मा सुबह बाइक से ग्राम सिरौली में सफाई कर्मचारी की ड्यूटी पर जा रहा था। सिरौली के निकट ट्रक की टक्कर लगने से राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। सायं 5 बजे लोहिया ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।