फर्रुखाबाद से पकड़े गए सटोरियों की फतेहगढ़ में गिरफ्तारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीते दिन कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र में पकड़े गए पांच सटोरियों के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला पक्का पुल निवासी
मोहित दीक्षित पुत्र अखिलेश दीक्षित,अखिलेश दीक्षित पुत्र स्व० विश्वनाथ, मोहल्ला साहबगंज नारायण दास निवासी मन्नू चौहान पुत्र श्रीप्रकाश चौहान एवं थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अमीन खां निवासी राकेश पुत्र हरिशचन्द्र एवं राधाकृष्ण पुत्र रामरतन के पास 2730 रूपयों की बरामद की दर्शायी गई है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों को छोटी जेल चौराहा से सेन्ट्रल जेल चौराहे जाने वाली सड़क पर गोल
भट्टे पर बने कमरे के पास के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!