फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरीशचंद हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा किया है। थाना प्रभारी भोलेद्र चतुर्वेदी की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूड निवासी नन्हे उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र श्री कृष्ण जाटव, ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी राजीव पुत्र हंसराज एवं ग्राम अर्रा पहाड़पुर निवासी शिवम पुत्र विपिन चन्द्र शाक्य गिरफ्तार किया है। आज पुलिस को सूचना मिली कि ग्रीशचन्द्र की हत्या करने वाले अभियुक्त बोलेरो नंबर UP 76 U/ 8894 से शहर से बाहर भागने की फिराक में है। तभी पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर बोलेरो कब्जे में ले ली।
घटना के मुताबिक 26 अगस्त को सीपी इन्टर नेशनल स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था अज्ञात मृत व्यक्ति की शिनाख्त ग्रीश चन्द्र पुत्र श्री अशोक कुमार उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम अर्रापहाड़पुर के रूप में की गयी। अशोक कुमार रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त को उसका पुत्र ग्रीश चन्द्र शाम के करीब 4 बजे घर से बिना बताये ग्राम नगला भूड़ के नन्हे पुत्र श्री कृष्ण जाटव के साथ कहीं गया था। उसका मोबाइल बन्द था पुत्र वापस घर नही आया । 26 अगस्त को पुत्र की मृत्यु की सूचना थाना मऊदरवाजा से प्राप्त हुई।
पुत्र के शव के शिनाख्त के पता चला कि उसकी पुत्रवधु के सम्बन्ध ग्राम नेकपुर खुर्द के राजीव पुत्र हंसराज के साथ थे। नन्हे पुत्र श्रीकृष्ण दोनो आपस में घनिष्ठ मित्र थे। जिनके द्वारा पुत्रवधु से अवैध सम्बन्ध के चलते साजिश करके अपने अन्य 2 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र ग्रीश चन्द्र की हत्या करके उसका शव स्कूल के पास फेंक दिया गया है।