आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का भव्य स्वागत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आईसेक्ट के छात्रों के लिए बृहद काउंसलिंग अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का अनूठा प्रयास 22 राज्यों के 300 जिलों में यात्रा संचालित की जा रही है। भोपाल कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षो से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरुकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा दिनांक 9 सितम्बर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है।

देश के राज्यों के 300 ज़िलों में संचालित की जा रही इस यात्रा के आज फर्रुखाबाद शहर में पहुंचने पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमे यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इस मौके पर मुख्य अथिति प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने के रह में एक मुख्य साधन है। कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डेविडेंट का लाभ उठाने के लिए लोगो को कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह ध्येय होना चाहिए कि वे स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनाएं। इससे वे स्वयं के करियर को दिशा प्रदान करने के साथ भारत की प्रगति में भी योगदान दे पाएंगे।

इस दौरान आईसेक्ट के जिला प्रबंधक सुरेन्द्र पाण्डेय ने आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं जैसे -PMKVY, NULM, NSQF, डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफ्ट rise, unisef, CSR , इत्यादि की जानकारी प्रदान की। यात्रा के साथ साथ आए अमन व सौरभ ने बताया की कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझने के लिए अनूठा प्रयास कर रही है। इस अवसर पर चेतन जैन, सुनील शुक्ला, सर्वेश यादव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!