फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सोते समय जबरन दुष्कर्म किए जाने से दलित किशोरी गर्भवती हो गई है। पीड़ित किशोरी की मां ने ग्राम रसीदपुर निवासी अवनीश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 15 वर्षीय किशोरी करीब 5 माह पूर्व छत पर अकेली लेटी थी। तभी आरोपी अवनीश उर्फ प्रधुमन पुत्र दिनेशचन्द्र राठौर ने पुत्री को छत पर अकेला पाकर मुह दबाकर दुष्कर्म किया था। आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से मार डालेंगे।
लडकी ने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई और वह प्रेगनेन्ट हो गयी। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने अवनीश उर्फ प्रधुमन के पिता दिनेश राठौर से कहा कि अब लड़की को अपने घर रखो तो उसने मना कर दिया।
बालक से कुकर्म
थाना मऊदरवाजा के ग्राम सठैया में 21 सितंबर को करीब 8 वर्षीय गांव के बाहर चकरोड़ पर साईकिल चला रहा था। करीब 4 बजे शाम गांव के ही चमन पुत्र रामरुप ने बालक से कहा कि चलो मेरा चारा उठवा दो। चमन बालक को गांव के पास किशन के मक्का के खेत में ले गया। वहां चमन ने बालक का मुंह दबा कर उसके साथ कुकर्म किया। जब मां गांव से बाहर गोबर डालने गयी तो उन्होने बेटे को खेत में रोता हुआ देखा और उसे घर ले गई तथा बेटे से रोने के बारे में पूछा तो उसने चमन द्वारा कुकर्म करने की सारी बात बताई। बालक के चाचा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।