स्कूल में गुब्बारे ने ले ली मासूम छात्र की जान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गले में गुब्बारा फंस जाने से मासूम छात्र जगत राम की मौत हो गई। थाना जहानगंज के ग्राम बहोरा निवासी जबरसिंह वर्मा का 8 वर्षीय पुत्र जगराम गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय कक्षा 2 में पड़ता था। मिड डे वितरण के दौरान जगत राम के मुंह में गुब्बारा था दौड़ते समय जगतराम गिर पड़ा। उसी दौरान गुब्बारा गले में फंस जाने के कारण पानी पीने के लिए दौड़ा। सांस अवरुद्ध होने के कारण जगतराम पुनः गिर पड़ा रसोइया ईश्वरी देवी व प्रधान अध्यापक वीरेंद्र सिंह ने छात्र को उठाकर परिजनों को जानकारी दी।

मां सीमा देवी आदि परिजन स्कूल पहुंचे, परिजन 108 एंबुलेंस से जगत राम को कमालगंज सीएचसी ले गए। डॉ विकास पटेल में जगत राम को मृत घोषित कर दिया। जगत राम के मरते परिवार बिलखने लगे और स्कूल में मातम छा गया।

error: Content is protected !!