सांप के डसने से महिला की मौत: कोल्ड से अमोनिया का रिसाव

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मक्के के खेत में काम करते समय सांप के डसने से श्रीमती रेनू की मौत हो गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम ऊगरपुर निवासी राजबहादुर आज पत्नी रेनू के साथ मक्के के खेत में काम कर रहे थे। करीब 1.30 सांप ने रेनू को सर्प ने डस लिया। लोहिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। रेनू के परिजन जनपद कन्नौज के ग्राम आदिलपुर में तांत्रिक से झाड फूंक करवाते रहे।

अमोनिया रिसने से हड़कंप

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सवाई के सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मचकर दहशत व्याप्त हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बिना एनओसी के कोल्ड स्टोरेज का संचालन किया जा रहा है अमोनिया गैस से मौत भी हो जाती है। मालूम हो कि 31 जनवरी को कोल्ड़ स्टोरेज का उद्घाटन हुआ है। शीतग्रह मालिक डॉ संतोष यादव ने बताया की कर्मचारी का पैर फिसल जाने से अमोनिया गैस का वाल खुल गया था।

error: Content is protected !!