फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी के नाम से परियोजना निदेशक से रुपये ऐंठने का असफल प्रयास किया गया। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक कपिल कुमार ने मोबाइल नंबर 998973 7983 68 नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी के प्रयास की रिपोर्ट साइबर थाने में दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक परियोजना निदेशक फर्रुखाबाद के सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर पर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद का फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर पीड़ी कपिल कुमार से फर्जी तरीके से रूपयों की मांग की गई। घटना के मुताबिक शातिर व्यक्ति ने बीते दिन पीडी कपिल कुमार के मोबाइल पर कल 11.35 बजे एक मैसेज भेजा। पीड़ी कपिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए एफबीडी न्यूज़ को बताया कि मैंने मैसेज को करीब 1.30 बजे देखा।
उन्होंने बताया कि ऐसे लोग 2-4 हजार रुपयों तक की मांग करते हैं और खाता नंबर मिल जाने पर खाते के रुपए उड़ा देते हैं। श्री कुमार ने बताया कि साइबर सेल वालों ने बताया है कि यह मोबाइल नंबर बाहर का है।