फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मायके न भेजे जाने से गुस्सायी युवती शिवानी राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 71 निवासी पवन राजपूत की 25 वर्षीय पत्नी शिवानी मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी सतीश की पुत्री थी। पवन सुबह वी-मार्ट में नौकरी करने चला गया उसके बाद शिवानी पंखे में साड़ी बांधकर फांसी पर लटक गई। नीचे कमरे में रहने वाली जिठानी जब कमरे में गई तो उसने शिवानी को लटका देखा।
परिजन शिवानी को फांसी से उतार कर डॉ हरिदत्त द्विवेदी के यहां ले गए डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। शव को वापस घर ले जाया गया सूचना मिलने पर शिवानी के चाचा सुधीर आदि परिजन मौके पर पहुंचे। गुस्साये मायके वालों ने ससुराल वालों की पिटाई कर दी शिवानी का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। सुधीर ने आरोप लगाया की ससुराल वालों ने शिवानी को मार डाला है परसों दावत के लिए शिवानी को बुलाया था लेकिन उसे नहीं भेजा गया। कल भी शिवानी को बुलाने उसके घर गए थे और आज सुबह भी शिवानी से बात करने के लिए फोन किया लेकिन पर परिजन बात कराने के लिए टालमटोल करते रहे।
सीओ रविंद्रनाथ राय एवं थाना प्रभारी भोलेद्र चतुर्वेदी ने मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम में जांच पड़ताल का घटना के साक्ष्य जुटाये। नायब तहसीलदार सनी कनौजिया व हल्का में इंचार्ज राघवेंद्र व चौकी इंचार्ज नरसिंह ने पंचनामा की कार्रवाई की। शिवानी के पिता दिल्ली में रहते हैं पुलिस ने पति पवन एवं ससुर को हिरासत में ले लिया है।