फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) आलू साक भाजी विकास अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक व प्रभारी शीतग्रह शिवम ने मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई स्थित नवनिर्मित शीत ग्रह शुमंगलम के कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुमंगलम कोल्ड स्टोर के मशीन संचालक (ओपरेटर) के पास अमोनिया रोधी सूट ना होने तथा कार्यरत कर्मचारियो के पास स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व बीमा आदि के दस्तावेज न होने के आरोप लगाए गए हैं। मालूम हो कि बीते दिनों शीतग्रह में अमोनिया का रिसाव होने पर दमकल विभाग ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी।
सटोरिया इरफान गांजा सहित गिरफ्तार
थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक भोलेद्र चतुर्वेदी चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार व उदय सिंह ने मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी सटोरिया इरफान उर्फ छोटू को 2 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छोटू फोर्स को देखकर भागा। पुलिस वालों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया छोटू ने पुलिस को बताया कि मैं सट्टा करते गिरफ्तार हुआ था अब सट्टा बंद करके गांजा बेचने लगा हूं।