फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कथित सवर्णों के व्यापार मंडल का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया है। व्यापार मंडल की प्रदेश सचिव सुश्री शिवानी कश्यप ने फर्रुखाबाद के जसमई दरवाजा निवासी आलू आढ़ती रामलडैते राजपूत को जिला ध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री राजपूत को भेजे गए नियुक्ति पत्र में प्रदेश सचिव ने कहा है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल की ओर से आपको अवगत कराते हुए मुझे हर्ष हो रहा कि पिछड़े वर्ग समुदाय के प्रति आपके समर्पण और कार्यों के लिए आपको समाज में सम्मान और प्रशंसा प्राप्त हुई है।
जिसे देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा विचार करते हुए आज 26 सितंबर 2024 से आपको जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद नियुक्त किया जाता है। आपके द्वारा किए गए कार्यों से पिछड़े वर्ग के समुदाय के लोगों के प्रेरणापद रहा है जो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मदद करेगा। हमें यकीन है कि व्यापार मंडल आपके नेतृत्व में जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद जिला में ओबीसी समुदाय के व्यापारियों के लिए कार्य करता रहेगा। जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद बनने पर आपको हार्दिक बधाई देते हुए आशा करतीं हूँ कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देषों का अनुपालन करते हुए सभी कार्य सम्पन्न कराने एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल के गठन विस्तार करेंगे।
और व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की होंने वाली प्रति माह बैठक में अपने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के उपरांत आप जिला कार्यकारिणी का गठन करने का दायत्व आपका होगा। उपरोक्त तिथि के बाद 30 दिनों के भीतर कार्यकारिणी का गठन नहीं किए जाने की स्थिति में यह अधिकृत पत्र स्वतः निरस्त समझा जाए।
आलू आढती अरविंद राजपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रामलड़ैते राजपूत के जिलाध्यक्ष बनने पर शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर कर मुंह मीठा कराया।