फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मेरापुर थाने के ग्राम हमीर खेड़ा निवासी रामनिवास शर्मा ने गांव के आधा दर्जन दबंग लोगों के अलावा सात आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। राम निवास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गाँव के प्रबेन्द्र यादव की पुत्री उम्र करीब 19 वर्ष जो बालिग है। जो अपनी मर्जी से 30 सितंबर को कही चली गई है।
जिसके चलते प्रबेन्द्र सिंह यादव ने मेरे भतीजे आकाश पर सन्देह के आधार पर मुहल्ले के प्रबेन्द्र यादव पुत्र सुरेश सिह यादव, आकाश यादव पुत्र प्रबेद्र यादव, आदित्य यादव पुत्र रामसेवक यादव, जय यादव पुत्र सुरेश सिंह, अजीत पुत्र निर्मल सिंह यादव, योगेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव व 7 – 8 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मेरे दरवाजे पर आये। जो मुझे व मेरे पुत्र सौरभ तथा मुहल्ले के रोहन शर्मा, प्रशान्त शर्मा उर्फ गोल्डी, निखिल शर्मा, हिमांशू शर्मा को 4 अक्टूबर समय करीब सुबह 5 बजे घर से बुला कर वावा श्री मौजा गिरि इण्टर कालेज हमीर खेडा ले गये।
वहां हम लोगो को बंधक बनाकर स्कूल में बैठा लिया और मारपीट व गाली गलौज की जिससे हम लोगो के काफी चोटे आई है। हमको धमकी दी कि लडकी ढूंढ कर नही दोगे तो जान से मार देंगे। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।