हादसे में छात्र की मौत: 2 स्टूडेंट गम्भीर घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज सुबह दौड़ने गए तीन छात्रों में एक स्टूडेंट की मौत होने पर परिवार में कोहरा मच गया। गंभीर दोनों छात्रों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला पजाबा निवासी राजकुमार जाटव का 13 वर्षीय पुत्र हर्ष, नीरज जाटव का 14 वर्षीय पुत्र केशव उर्फ राजन एवं रामबृक्ष जाटव का 14 वर्षीय पुत्र रजत रोजाना सुबह दौड़ लगाने जाते थे।

आज सुबह 6.30 बजे तीनों छात्र कुटरा कॉलोनी के सामने सड़क पर दौड़ रहे थे। उसी समय चालक कार की तीनों छात्रों को टक्कर मारता हुआ चला गया। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी गोविंद हरि वर्मा तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों गंभीर बच्चों को एंबुलेंस के द्वारा लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया घायल राजन व शोभित को सैफई रेफर किया गया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे तीनों बच्चे जीआईसी फतेहगढ़ में पढ़ते थे। पुलिस ने मृत छात्रा के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

error: Content is protected !!