खाते से लाखों की ठगी: उखरा के तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाने के ग्राम न्यामतपुर निवासी मोहित राठौर पुत्र राजेंद्र सिंह के बैंक खातों से लाखों रुपए की साइबर ठगी की गई। मोहित ने सिमरन सचदेवा सहित दो खातेदारों के विरुद्ध साइबर थाने में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक मोहित राठौर
के टेलीग्राम पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम की आईडी से मैसेज आया और प्रेस्टीज ग्रुप मे काम करने तथा लिंक द्वारा जुडने को कहा गया।

उसके बाद मोहित के टेलीग्राम की आईडी से मैसेज द्वारा रूपये ट्रांसफर करने लग्जरी ऑफर देने का प्रलोभन दिया गया। मोहित के एचडीएफसी बैक खाते से अभियुक्तों द्वारा उपलब्ध कराये गये अलग अलग बैंक खातों में भिन्न- भिन्न रकम लगभग कुल 34,04,179 रूपयों की साइबर ठगी की गई।

उखरा कांड में तीन गिरफ्तार

थाना नवाबगंज पुलिस ने ग्राम उखरा निवासी अविनाश कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह, सोनू उर्फ करन सिंह पुत्र स्वामी दयाल एवं पप्पू यादव पुत्र वीर सहाय को लेखपालों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया है।

दहेज हत्या में पति पत्नी गिरफ्तार

थाना शमशाबाद पुलिस ने ग्राम संतोषापुर निवासी नन्हेंलाल व उनकी पत्नी बेवी देवी को बहू मधुबाला की दहेज हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!