झगडा वाले प्रधानाचार्य आदित्य यादव भाई सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मेरापुर थाना पुलिस ने झगड़ा करने के मामले में प्रधानाचार्य आदित्य यादव व उनके चचेरे भाई योगेंद्र यादव को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का आज चालान कर दिया जिनको पुलिस ने बीते दिन ही गांव से पकड़ लिया था। प्रवेंद्र यादव वावा श्री मौजा गिरि इण्टर कालेज हमीर खेडा़ में प्रधानाचार्य है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को संतुष्ट करने के लिए आरोपियों पर मामूली धारा में कार्रवाई की है। मुकदमे में कार्रवाई विवेचना के बाद की जाएगी। दोनों पक्षों ने छात्रा की उम्र में 1 साल का अंतर दर्शाया है।

कोतवाली फतेहगढ़ की तिर्वा कॉलोनी निवासी प्रवेंद्र सिंह ने 1 जून को शाम 6 बजे कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी करीब 18 वर्षीय पुत्री 30 सितंबर को दिन के 2 से 3 बजे के बीच बाजार कहकर गई थी। वापस नहीं आने पर उसे काफी तलाश किया। जबकि विरोध पक्ष के रामनिवास शर्मा के द्वारा थाना मेरापुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में लड़की की उम्र 19 वर्षी दर्शायी गई। श्री शर्मा ने दावा किया इन्होंने लड़की की जन्मतिथि के आधार पर उम्र लिखी है।

दबंग यादवों पर कल ही दर्ज हुआ केस

मेरापुर थाने के ग्राम हमीर खेड़ा निवासी रामनिवास शर्मा ने गांव के आधा दर्जन दबंग लोगों के अलावा सात आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध कल रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राम निवास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गांव के प्रबेन्द्र यादव की पुत्री उम्र करीब 19 वर्ष जो बालिग है। जो अपनी मर्जी से 30 सितंबर को कही चली गई है। जिसके चलते प्रबेन्द्र सिंह यादव ने मेरे भतीजे आकाश पर सन्देह के आधार पर मुहल्ले के प्रबेन्द्र यादव पुत्र सुरेश सिह यादव, आकाश यादव पुत्र प्रबेद्र यादव, आदित्य यादव पुत्र रामसेवक यादव, जय यादव पुत्र सुरेश सिंह, अजीत पुत्र निर्मल सिंह यादव, योगेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव व 7 – 8 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मेरे दरवाजे पर आये।

जो मुझे व मेरे पुत्र सौरभ तथा मुहल्ले के रोहन शर्मा, प्रशान्त शर्मा उर्फ गोल्डी, निखिल शर्मा, हिमांशू शर्मा को 4 अक्टूबर समय करीब सुबह 5 बजे घर से बुला कर वावा श्री मौजा गिरि इण्टर कालेज हमीर खेडा ले गये। वहां हम लोगो को बंधक बनाकर स्कूल में बैठा लिया और मारपीट व गाली गलौज की जिससे हम लोगो के काफी चोटे आई है। हमको धमकी दी कि लडकी ढूंढ कर नही दोगे तो जान से मार देंगे।

error: Content is protected !!