छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान: कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली के ग्राम गिरी रामपुर निवासी जोत सिंह के 18 वर्षीय बेटे मोहित उर्फ करन ने फांसी लगाकर जान दे दी। करने आज दोपहर अपनी मां अनेकश्री को यह बताकर घर से चला गया कि घेर में जा रहा हूं। काफी समय के बाद जब करन घर नही आया तो घर बालो ने खोजबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि वह खेत की तरफ गया है तो घर वालों ने सोचा कि चारा लेने गया होगा।

शाम 5 बजे अलावलपुर गांव के राहगीरों ने खेत की तरफ मोहित को आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी पर लटका देखा। परिजन आनन फानन मे मौके पर पहुंचे। करन पांच भाइयों में चौथे नंबर का था तथा मोहम्मदाबाद के विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ता था। पिता भैंस का व्यापार करते हैं पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच की। दरोगा राजेश यादव ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!