सचिन मिश्रा अध्यक्ष व कृष्णकांत गंगवार लेखपाल संघ के जिला मंत्री बने

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज तहसील सदर में हुए लेखपाल संघ के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध/ निर्वाचित चुने गए। सचिन मिश्रा जिला अध्यक्ष, श्रीमती मोहिनी चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुज चतुर्वेदी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्णकांत गंगवार मंत्री, हिमांशु गुप्ता उप मंत्री, रामजी यादव कोषाध्यक्ष एवं अनुभव पांडे ऑडिटर बन गए।

इस बार के चुनाव में तहसील कायमगंज का बोलवाला रहा। जिला अध्यक्ष जिला मंत्री कनिष्ठ एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष की तहसील कायमगंज में तैनाती है जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उप मंत्री एवं ऑडिटर तहसील सदर के लेखपाल है। तहसील अमृतपुर के मात्र एक पदाधिकारी कोषाध्यक्ष है।

जिला अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री पद पर मतदान से पदाधिकारी चुने गए।

error: Content is protected !!