फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) संकिसा में 16 व 17 अक्टूबर को आयोजित बुद्ध महोत्सव को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गई है। एक दिन पूर्व ही सैकड़ो दुकानदारों ने डेरा डाल दिया है। पूर्व काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, व जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा 16 अक्टूबर को आयोजित धम्म सभा में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे। वाईबीएस सेंटर के महासचिव प्रोफेसर भिक्षु उपनंद भिक्षु सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
सपा सांसद देवेश शाक्य उर्फ बिल्लू एवं लोकसभा फर्रुखाबाद के पूर्व प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। 16 अक्टूबर को महोत्सव के संरक्षक एवं भाजपा विधायक सुशील शाक्य दोपहर के समय बुद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भिक्षु सम्मेलन का आयोजन किया गया। सायं 3 बजे से रात 10 बजे तक धम्म सभा होगी। देर रात तक गीतों भरी बुद्ध के नाटक संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बुद्ध महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे धम्मालोंको बुद्ध विहार से धम्म यात्रा स्तूप के लिए रवाना होगी।
भाजपा विधायक सुशील शाक्य पंचशील ध्वज फहराकर धम्म यात्रा को रवाना करेंगे। सुबह 10 बजे तक बौद्ध अनुयाई स्तूप की परिक्रमा एवं स्तूप की पूजा अर्चना कर वापस बुद्ध सभागार समारोह स्थल पहुंचेंगे। 12 बजे से शुरू होने वाली आम सभा देर शाम तक चलेगी। रात 9 बजे से बुद्ध के जीवन पर नाटक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। श्री शाक्य ने बताया बुद्ध महोत्सव समारोह की व्यवस्था के लिए वॉलिंटियर्स एवं धम्म सेवक के परिचय पत्र बनाने का सोशल मीडिया पर किया जा रहा प्रचार गलत है।
जिसको वॉलिंटियर्स एवं धम्म सेवक कार्ड बनवाना हो वह बुद्ध विहार में मुझसे से संपर्क कर सकता है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भिक्षु डॉ धम्मपाल थैरो, नगेंद्र शाक्य, सांसद देवेश शाक्य (बिल्लू) एवं सुरेंद्र शाक्य को महोत्सव का सह संयोजक बनाया गया है। आज धम्मालोंको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक राहुल शाक्य उप प्रबंधक रघुवीर शाक्य वरिष्ठ ट्रस्ट सरदार सिंह शाक्य आदि बुद्ध अनुयाई समारोह को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
जिला प्रशासन ने बुद्ध महोत्सव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने के लिए समारोह स्थल से लेकर संकिसा मार्ग एवं स्तूप स्थल के चारों ओर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है। स्तूप परिसर में जबरदस्त बेरीकेटिंग की गई है। बौद्ध अनुयाइयों पर पवित्र स्तूप के ऊपर जाने पर प्रतिबंध है।
सैकड़ो दुकाने लगी
बुद्ध महोत्सव के सहयोगी डॉ0 देवेश शाक्य ने बताया कि आज राहुल शाक्य के सहयोग से बौद्ध महोत्सव स्थल पर करीब 100 दुकानों का आवंटन किया है।