डीएम एसपी ने संकिसा बुद्ध महोत्सव का लिया जायजा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संकिसा बुद्ध महोत्सव की तैयारी का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। डीएम एसपी एएसपी एसडीएम सदर नायब तहसीलदार सनी कनौजिया के साथ दोपहर को थाना मेरापुर पहुंचे। वहां कर्मवीर शाक्य भिक्षु डॉ धम्मपाल महाथैरो, रघुवीर शाक्य, नागेंद्र शाक्य एवं अतुल दीक्षित, सुशील दीक्षित हरिओम कठेरिया आदि पक्षकार मौजूद थे। कर्मवीर शाक्य ने डीएम को संकिसा बौद्ध महोत्सव के कार्यक्रम का पम्पलेट भेंट किया। डीएम ने पंपलेट में कार्य क्रम व आयोजकों के नाम पढ़कर जानकारी की।

डीएम ने पूंछा कि कार्यक्रम की क्या व्यवस्था है 16 अक्टूबर को कौन महोत्सव का उद्घाटन करेगा, कितनी भीड़ आयेगी। कर्मवीर शाक्य ने बताया कि भाजपा विधायक सुशील शाक्य 16 अक्टूबर को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। समारोह स्थल पर करीब 10 हजार बौद्ध अनुयाई मौजूद रहेंगे। डीएम ने पूछा क्या सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करते हो इसके अलावा और कहीं भी कार्यक्रम होता है। कर्मवीर शाक्य ने बताया की बुद्ध विहार की ओर से कुछ लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है और उपासक घरों से भोजन लाकर अनुयायियों को खिलाते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इतनी भीड़ के लिए पानी के 4 टैंकर 4 शौचालय एवं 3 एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। संकिसा के पूर्व प्रधान राघव दीक्षित ने शिकायत की कि संकिसा में पीएचसी में कोई स्थाई डॉक्टर नहीं है। तब डीएम में स्टेनो को डॉक्टर का इंतजाम करने का निर्देश दिया। डीएम ने अतुल दीक्षित से कार्यक्रम के बारे में जानकारी की श्री दीक्षित ने बताया कि हम लोग बिसारी देवी मंदिर पर पूजन करने के बाद खीर व पूडी का वितरण करने के बाद घर चले जाते हैं। डीएम ने कर्मवीर शाक्य व अतुल दीक्षित से और कोई समस्या बताने को कहा। दोनों लोगों ने मना कर दिया, तब डीएम ने कहा कि आप लोगों का मन एक है तो दोनों लोगों ने हामी भर दी।

जिलाधिकारी ने संकिसा गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया इस दौरान डीएम को बताया गया की काफी समय से नए बने गेस्ट हाउस को चालू नहीं किया गया। डीएम के निर्देश पर कर्मचारियों ने नये गेस्ट हाउस के ताले खोले। नए गेस्ट हाउस की दुर्दशा देखकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए ज जेई को गेस्ट हाउस चालू करवाने को कहा। गेस्ट हाउस के कमरे गंदे थे इनवर्टर का पानी बाहर निकल रहा था इनवर्टर की वायरिंग के तार व्यवस्थित थे। डीएम ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बने गेस्ट हाउस का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने जेई को डांटते हुए गेस्ट हाउस की बेहतर ढंग से सफाई कराने की हिदायत दी।

डीएम के कड़े तेवर से घबराए जेई ने सर सर कहते हुए कहा कि हो जाएगा। जिलाधिकारी ने धम्मालोंको बुद्ध विहार के टीन शेड सभागार में मंच का निरीक्षण किया। वहां मौजूद बौद्ध भिक्षुओं से पूछा कि आप लोग कब कहां से आए हो और भोजन की क्या व्यवस्था है। भिक्षुओं ने बताया कि बुद्ध विहार में बेहतर भोजन की व्यवस्था है। डीएम एसपी आदि सभी अधिकारियों ने बुद्ध स्तूप परिसर का निरीक्षण किया। पहली बार स्तूप परिसर में मुख्य गेट से स्टूप के चारों और बेरीकेटिंग की जबरदस्त व्यवस्था की गई थी।

बैरिकेडिंग का एक रास्ता पुलिस कैंप की ओर खोला गया था डीएम ने बेरिकेटिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए बुद्ध अनुयायियों की सुविधा के लिए मैदान की ओर बेरीकेटिंग में कट लगाने का सुझाव दिया। डीएम ने स्तूप के निकट बैठे भिक्षुओं से जानकारी की कि आप लोग यहां कब से बैठते हो। भिक्षुओं ने बताया कि वह बीते तीन-चार सालों से यहां बैठते हैं। निरीक्षण के दौरान मेरापुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!