हादसे में व्यापारी की मौत: 2 हत्यारे गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में बाइक सवार युवक अमन की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव पसनिगपुर निवासी सत्यवीर का 20 वर्षीय पुत्र अमन तथा राम लडैते का 28 वर्षीय बेटा संजीव आज सुबह एस आर कोल्ड स्टोरेज फर्रुखाबाद आलू निकलवाने के लिए गए थे। शाम को वापस आते समय इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम गैसिंगपुर के पास ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे बाइक सवार अमन व संजीव गम्भीर घायल हो गए। डायल 112 व डायल 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया। डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने प्राथमिक उपचार करके अमन को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई। डॉक्टर मिश्रा ने मीडिया को बताया अमन को हेड इंजरी हुई थी।
अमन के पिता सत्यवीर खेती करते है अमन अपने बड़े भाई श्याम कुमार के साथ टेंट की दुकान पर बैठता था। एसआई सुरेश सिंह चाहर ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हत्यारे की गिरफ्तार

थाना नवाबगंज पुलिस ने नया गनीपुर निवासी नरेश राठौर के पुत्र शिवा को पत्नी सुदामा देवी की दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। जबकि थाना कपिल पुलिस ने चमन नगरिया निवासी अरविंद को गांव के छबिराम को पीट कर मार डालने के मामले में पकड़ लिया है।

error: Content is protected !!