फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल की टीम ने अवैध शस्त्रों सहित 4 हमलावरों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस घेराबंदी करके ग्राम मंझगवा निवासी अश्वनी पुत्र अमरभान, जयचन्द्र पुत्र अमरभान,अमरभान पुत्र रामस्वरुप,विमलेश पुत्र रमेशचन्द एवं कमलेश पुत्र रमेशचन्द्र को पकड़ लिया। जिनकी निशादेही पर धान के खेत से लाइसेंसी 12 बोर दोनाली बंदूक व खोखा, 315 बोर तमंचा, कारतूस, टकोरा बरामद किया गया। बीते दिन गांव के गौरव पुत्र बांकेलाल ने थाने में प्रार्थना दिया था कि सुबह करीब 9 बजे मैं परिजन व विपक्षी अपने-अपने खेत में आलू की बुआई कर रहे थे।
खेत की जुताई करते समय विपक्षी द्वारा हमारे खेत की मेड़ ट्रैक्टर से काट दी थी। उसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा एकराय होकर वादी के परिजनों के साथ लाठी डण्डों, सरिया, टकोरा, फावड़ा व नाजायज असलहों से लैस होकर गाली गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से फायर करके जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पति व सास गिरफ्तार
थाना जहानगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बनपोई निवासी गुड्डी देवी पत्नी रमेश चन्द्र एवं उसके बेटे ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जहानगंज के ग्राम गड़ा खेड़ा निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र रामस्वरूप की पुत्री बन्दना ने ससुरालीजनों द्वारा दहेज में मोटर साइकिल व दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग से प्रताडित होकर आग लगा ली थी। इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पति व सास के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।