फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी की गई। कोतवाली कायमगंज के ग्राम हजरतपुर पैथान खुर्द निवासी महेशचन्द्र पुत्र बाबूराम ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं सीधा सादा कृषक व्यक्ति हूं। मैने मोबाइल में फेस बुक में विज्ञापन के माध्यम से भैंस खरीदने हेतु सम्पर्क फोन द्वारा किया था। फोन पर सोनू कुमार जाट पुत्र फूलचन्द्र जाट निवासी पाट्या की ढ़ाणी जयरामपुरा, जयपुर राजस्थान ने बात की। सोनू ने भैंस को ऑन लाइन दिखाया तथा सौदा 48 हजार रूपये में भैंस तय की गई।
सोनू द्वारा कहा गया कि भैंस जब आपके घर पर पहुँच जाये तब ड्राइवर को रूपये दे देना। 13 सितंबर 24 को सोनू का फोन आया कि भैंस को भेज रहे है ड्राइवर का मोबाइल नम्बर नोट कर लो तथा बात कर लो। इसके पश्चात सोनू व ड्राइवर का फिर से फोन आया कि रास्ते में है परमीशन कार्ड बनवाना है। हमारा ऑन लाइन लेन देन नहीं हो पा रहा है। तुम 3,999 रुपये इस क्यू आर कोड पर भेज दो मैंने पैसा ऑनलाइन भेज दिया। सोनू व ड्राइवर का फिर से फोन आया तथा कहा जीपीएस टेक्स भरना है सोलह हजार रूपये और भेज दो।
मैंने 16,000 रुपये चार बार में भेज दिये। सोनू व ड्राइवर का फिर से फोन आया और कहा कि मेरे लेपटॉप में आपकी इमेज शो नहीं कर रही है भैंस वापस हो जायेगी नही तो 24,600 रुपये भेज दो। मेरे मना करने पर सोनू ने कहा कि जो पैसे हम आप से ले रहे है अभी तुरन्त आपके खाते में वापस कर देगे। ऐसा कहकर एक 29,995 रूपए का फर्जी मैसेज मोबाइल पर डाल दिया। मुझे विश्वास हो गया कि सोनू जो पैसे ले रहा है वह अभी वापस कर देगा। इसके पश्चात उपरोक्त सोनू व ड्राइवर ने 17,750, 11,500 व 15,999 रुपये अलग-2 नाम से खाते में डाल दिये।
शक होने पर जब अपना खाता चेक किया तो प्रार्थी के खाते में 29,995 रुपये नही आये
तब मैंने सोनू से कहा तो सोनू भद्दी-2 गालियों देने लगा तथा कहा कि कही शिकायत की तो जान से मार देंगे। ऐसी धोखाधड़ी करके सोनू व ड्राइवर ने कुल 89,848 ठग लिये।
छात्र गायब
नवाबगंज थाना के कस्बा नया गनीपुर निवासी बाबू खान मंसूरी का छात्र पुत्र मोहम्मद आजम गायब हो गया। जो कस्बे के ही बी आरएम इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। वह रोजाना की की तरह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने साथियों के साथ निकाला था। घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोज की। कोई पता नहीं चला तब परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को अनहोनी की आशंका जता कर मोहम्मद आजम के गायब होने की पिता बाबू खान मंसूरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।