फर्रुखाबाद। एफबीडी न्यूज़) सफाई के विवाद को लेकर नवाबगंज टाउन एरिया अध्यक्ष के आवास पर पंचायत के दौरान सभासद एवं सफाई कर्मचारियों में मारपीट हुई । इसी दौरान सभासद के हमले से सफाई कर्मी का सिर फूट गया। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है।
थाना नवाबगंज के ग्राम सलेमपुर दूदेमई निवासी ज्ञान बाबू आज नगर पंचायत नवाबगंज के वार्ड द्रोपती नगर के नेहरू शाह स्कूल के पास सफाई कर रहा था। तभी क्षेत्रीय सभासद पवन कुमार सूर्यवंशी भाई पंकज कुमार के साथ वहां पहुंचे।
जो सफाई अव्यवस्था का आरोप लगाकर कर्मचारियों को गाली देने लगे। विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसकी शिकायत सफाई कर्मचारियों तथा सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत से की। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने दोनों पक्षों को अपने आवास पर बुलाकर मामला सुलझाने की बात कही। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत अपने घर के अंदर थे तभी वहां दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। सफाई कर्मचारी एकजुट होकर पूरी टीम के साथ वहां मौजूद थे। जब सभासद नगर पंचायत अध्यक्ष के दरवाजे पर आए तभी दोनों पक्षों में दोबारा मारपीट होने लगी।
मारपीट में ग्राम रोशनाबाद निवासी सफाई कर्मचारी ओम जीत पुत्र मिट्ठू लाल का सिर फट जाने से खून निकलने लगा। सफाई कर्मचारियों ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया बताया कि सभासद ने उसके सिर में ईट मारी जिससे सिर फट गया। जबकि सभासद पवन सूर्यवंशी का कहना है की मारपीट हुई है वह हाथ में कड़ा पहने हुए थे जो कर्मचारी के कहीं पर लग गया जिसकी उनको पूरी जानकारी नहीं है। सभासद पवन सूर्यवंशी ने बताया की सफाई कर्मचारी अपनी पूरी टीम के साथ वहां मौजूद थे।
जैसे ही वह नगर पंचायत अध्यक्ष के पास पहुंचे वैसे ही सफाई कर्मचारी मारपीट करने लगे। थाना पुलिस ने सफाई कर्मचारी ज्ञान बाबू तथा ओमजीत की तहरीर पर मेडिकल परीक्षण कराया। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा कोई भी लिपिक घटना की जानकारी मीडिया को नहीं दी।
भैंस बरामद, 2 चोर गिरफ्तार
थाना कमालगंज पुलिस ने चोरी की भैंस बरामद कर कुंडपुरा निवासी सोमू उर्फ पतन्ना एवं आजाद नगर भटपुरा निवासी चोर सनोज को गिरफ्तार कर लिया है।