सीपी इंटरनेशनल स्कूल की इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई । प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर विंग के छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसका उद्देश्य छात्रों में तर्कशक्ति, संवाद कौशल और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता विकसित करना था।

जूनियर विंग (हिंदी)
शीर्षक: सोशल मीडिया: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता या सूचना का दुरुपयोग
पक्ष:
प्रथम: अर्जुन (पीस हाउस)
द्वितीय: आन्या (चैरिटी हाउस)
तृतीय: अंशिका (ज्वाय हाउस)
विपक्ष:
प्रथम: अनुश्री (पीस हाउस)
द्वितीय: मानवी (चैरिटी हाउस)
तृतीय: अर्णव (ज्वाय हाउस)
समालोचक:
प्रथम: सानिध्य (ज्वाय हाउस)
द्वितीय: प्रिया (होप हाउस)
तृतीय: समृद्धि (चैरिटी हाउस)
सीनियर विंग (हिंदी)
शीर्षक: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: रोजगार के लिए खतरा या नई संभावनाओं का द्वार
पक्ष:
प्रथम: चिराग (ज्वाय हाउस)
द्वितीय: वासिल अहमद (चैरिटी हाउस)
तृतीय: आरजू (होप हाउस)
विपक्ष:
प्रथम: श्रद्धा (पीस हाउस)
द्वितीय: प्राची (ज्वाय हाउस)
तृतीय: तितिक्षा (होप हाउस)
समालोचक:
प्रथम: रवि (चैरिटी हाउस)
द्वितीय: कुणाल (ज्वाय हाउस)
तृतीय: पूर्ति (पीस हाउस)
जूनियर विंग (अंग्रेजी)
शीर्षक: Academic Excellence is the Only Requirement for a Successful Career
पक्ष:
प्रथम: एंजेल श्रीवास्तव (पीस हाउस)
द्वितीय: आर्या (होप हाउस)
तृतीय: आध्या (चैरिटी हाउस)
विपक्ष:
प्रथम: वृजांगना गोस्वामी (ज्वाय हाउस)
द्वितीय: परिधि वर्मा (पीस हाउस)
तृतीय: राधिका (होप हाउस)
समालोचक:
प्रथम: काव्या (चैरिटी हाउस)
द्वितीय: वंश (पीस हाउस)
तृतीय: आराध्या शुक्ला (होप हाउस)
सीनियर विंग (अंग्रेजी)
शीर्षक: Online Smart Classes are the Future of the Education System
पक्ष:

प्रथम: अन्या (पीस हाउस)
द्वितीय: आदित्य (होप हाउस)
तृतीय: यश कीर्ति (चैरिटी हाउस)
विपक्ष:

प्रथम: आयुषी मिश्रा (पीस हाउस)
द्वितीय: श्रेया (चैरिटी हाउस)
तृतीय: दिया शाक्य (होप हाउस)
समालोचक:
प्रथम: वासिल (चैरिटी हाउस), नीलाक्षी (होप हाउस)
द्वितीय: एसब (पीस हाउस)
तृतीय: माही (ज्वाय हाउस)

स्कूल की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने प्रतियोगिता के विषयों की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय छात्रों की मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों को समझने में मददगार हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी तर्क शक्ति और संवाद कौशल को और भी मजबूत करने की प्रेरणा दी। उप निदेशिका श्रीमती अंजू राज ने छात्रों के आत्मविश्वास और तर्कपूर्ण प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं और उनकी सोच को व्यापक बनाती हैं।

प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को खुले मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतर समझ पाते हैं। हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संदीपा कुमार ने सभी छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और कहा कि हर प्रतिभागी ने बेहतरीन ढंग से अपने तर्क प्रस्तुत किए, जिससे यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही। एक्टिविटी इंचार्ज अतुल मिश्रा और शिवानी मिश्रा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!