फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गोली से मार डालने की धमकी देने वाले दबंग जवान ने पूर्व प्रधान से माफी मांग ली है। थाना मेरापुर के पुनपालपुर निवासी पूर्व प्रधान दीपक राजपूत ने बीते दिनों रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी थी। श्री राजपूत ने पुलिस को अवगत कराया कि मेरे फोन पर 7080440307 से कॉल आया। जिसने पहले तो परिचय लिया और अपना परिचय दिया उसके बाद में कहा कि तुमने मेरे भाई की क्लीनिकल एसीएमओ द्वारा पकड़वाई है।
बात करने वाले ने अपना नाम विवेक यादव निवासी पमरखिरिया बताया। उसने अपने भाई का नाम विपिन यादव बताया है और कहा कि मैं तुम्हें गोली मार दूंगा। मैं तेरे को कभी भी गोली मार सकता हूं। मुझे शक है कि यह व्यक्ति मेरे साथ कभी घटना कर सकता है। अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका पूरा जिम्मेदार विपिन यादव और विवेक यादव होगा। यह घटना 16 अक्टूबर समय करीब 8.19 पीएम की है जिसकी रिकार्डिंग मेरे पास है। थाना पुलिस ने विवेक को पकड़ने के लिए उसके घर पर छापा मारा।
पुलिस कार्रवाई से भयभीत विवेक के परिजन दीपक राजपूत के पास गए जिन्होंने विवेक की ओर से माफी मांगते हुए मामले को निपटने को कहा। तब उनसे कहा गया की जिसने धमकी दी है उसी को माफी मांगना चाहिए। नौकरी में अडंगा लग जाने के कारण विवेक ने दीपक को फोन कर कहा कि मैंने किसी के बहकावे एवं गलतफहमी में आपको गाली गलौज किया है। दीपक के सवाल किए जाने पर विवेक ने कहा कि मैं नशे में था पता नहीं क्या बोल दिया मुझे नहीं मालूम है कि मैंने क्या कहा है। मैं जनवरी में छुट्टी पर आकर मिलूंगा।
विवेक ने दीपक राजपूत को संतुष्ट करने के लिए स्वयं के बनाए गए ऑडियो में कहा है कि
अब मैं वह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी को वापस लेता हूं। और क्षमा चाहता हूं कि मुझे माफ किया जाए मैं इस तरह की गलती कभी भी नहीं करूंगा। अब मैं चाहता हूं कि मेरा दीपक राजपूत से मेरा भाईचारा बना रहे, कोई भी कार्य वाही न करें कार्यवाही को रोका जाए।