ट्रैक्टर सहित चोर गिरफ्तार: पकड़े गये 3 अवैध पटाखेबाज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने चोरी के ट्रैक्टर सहित राजा को गिरफ्तार कर लिया। अतुल उर्फ राजा पुत्र विश्राम सिंह थाना मऊदरवाजा के ग्राम अवाजपुर निवासी हैं। 19 अक्टूबर को थाना मऊदरवाजा में ग्राम आकलगंज निवासी गौतम पुत्र
राजबहादुर ने 18 अक्टूबर की रात्रि में ट्रैक्टर पावर ट्रेक यूरो 42 की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी कर लिया गया है। बीती रात्रि पुलिस ने नबाबगंज रोड़ आकलगंज तिराहे से अतुल उर्फ राजा को चोरी किये गये ट्रैक्टर पावर ट्रेक यूरो 42 के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अवैध पटाखा आतिशबाजी सहित 3 गिरफ्तार

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने ग्राम विजाधरपुर निवासी ओमकार पुत्र मटरूलाल के घर से अवैध पटाखा व आतिशबाजी बरामद का गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस अवैध पटाखा व आतिशबाजी की बिक्री व निर्माण की रोकथाम हेतु क्षेत्र में मामूर थे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम विजाधरपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध आतिशबाजी का भण्डारण किया गया है। इस सूचना पर उप निरीक्षक प्रशान्त कुमार ने मय हमराह फोर्स के ग्राम विजाधरपुर में दविश दी।

ओमकार के मकान से अवैध आतिशबाजी की जांच की गई। पुलिस को मौके पर 4000 देहमार पटाखा (पटक बम), 150 अनार गोले, 600 धरधरी, 240 स्काई शाँट पटाखे, 10 पैकेट पाँप बम पटाखा, 5 पैकिट क्लासिक बम, 120 सुतली बम, 8 पैकेट मुर्गी छाप, 120 चरखी, 12 स्काई राकेट, 6 पैकिट छोटी धुरधुरी, 3 बडा पैकेट एटम बम, 15 बडे पैकेट बीडी पटाखा, एक बड़ा कार्टून मिक्स पटाखे मिले।

कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने कबीर नगर निवासी अनुज यादव पुत्र चरन सिंह यादव एवं राजीव नगर सराफा मार्केट निवासी नीशू गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को अवैध आतिशबाजी से भरे 9 कार्टन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!