फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़)भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास पूर्व त्यौहार मनाने का आवाहन किया है। श्री राजपूत ने बिजली विभाग वालों को हिदायत दी है कि वह अभी से दीपावली के एक सप्ताह तक बिजली की चेकिंग व कनेक्शन काट कर किसी को परेशान ना करें। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करें जिस किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। श्री राजपूत ने पुलिसकर्मियों को भी सुझाव दिया है कि वह त्योहार पर खासकर दोपहिया वाहन की चेकिंग के नाम पर किसी को परेशान ना करें।
हेलमेट न होने पर लोगों को समझाएं जिसे सभी का त्योहार खुशी से मन सके। सांसद राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे होने की जानकारी देते हुए आम लोगो से कहा है कि वह अपने पड़ोस में रहने वाले गरीब लोगों का सर्वे अवश्य करवा दे। जिस व्यक्ति का नाम सर्वे सूची में आ जाएगा उसको 5 साल में पीएम आवास मिल जाएगा। श्री राजपूत ने शहीद जीत कुमार राजपूत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीद को चरणों में स्थान देने की मनोकामना की।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने मीडिया को बताया की 24 घंटे बिजली की सप्लाई होने एवं चेकिंग के नाम पर किसी को ना परेशान किए जाने के संबंध में बिजली विभाग अधिकारियों से बात की है। वार्ता के दौरान भाजपा नेता हिमांशु गुप्ता भाजयुमो के जिला महामंत्री राहुल राजपूत सांसद के निजी सचिव अनूप मिश्रा मौजूद रहे।