अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता ने मांगी माफी: केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) धार्मिक मामले में अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता अंकित तिवारी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। जमीयत उलेमा फर्रुखाबाद के महासचिव मौलाना सनाउद्दीन कासमी ने अंकित तिवारी (प्रशांत) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मौलाना सनाउद्दीन कासमी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की कि सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि अंकित तिवारी (प्रशान्त) नामक व्यक्ति द्वारा हमारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स०अ०) के बारे में अपशब्द कहे है।

तथा मुस्लिम धर्म का अपमान किया है। जिससे मुस्लिम समाज में बेचैनी है, जिससे समाज में महौल के बिगड़ने का अंदेशा है। ऐसी स्थिति में इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स0अ0) के शान में अपशब्द करने वाले अंकित तिवारी (प्रशान्त) के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। ऐसी स्थिति में जमीयत उलमा फर्रुखाबाद आपसे कानूनी कार्यवाही करने की अपील करती है।

मांगी गई माफी

भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांगी है। श्री तिवारी ने लिखा है कि मेरी 9 अक्टूबर की पोस्ट व लाइव आने का उद्देश्य किसी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

नहीं मिलेगी माफी

मौलाना सनाउद्दीन कासमी अंकित तिवारी को माफी देने के मूड में नहीं है उन्होंने एफबीडी न्यूज को बताया कि यदि अंकित तिवारी ने मुसलमान के लिए अपशब्द कहे होते तो उन्हें माफ किया जा सकता था। लेकिन उन्होंने ऐसी शख्सियत के बारे में अपशब्द कहे हैं जिसको कतई माफ नहीं किया जा सकता। इस मुकदमे की जांच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे के द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!