फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सर कलम करने की धमकी दिए जाने से हिंदूवादी नेता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित तिवारी का परिवार भयभीत हो गया है। अनेकों हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों आदि ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अंकित तिवारी को धमकी देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुरातन काल से ही समाज और देश में सनातन विरोधी शक्तियां सकिय रही है जिनकी वजह से सनातन धर्म में अटूट आस्था रखने वाले धर्मावलंबियों को समय समय पर गददारों से संघर्ष करना पडा है अन्त में धर्म की विजय भी हुई है।
वर्तमान समय में भी विधर्मियों ने सनातन धर्म पर आक्रमण शुरू कर दिया है। जिले के अंकित तिवारी उर्फ प्रशांत ने सनातन धर्म के समर्थन में खड़े होकर पुरजोर ढंग से उसके प्रचार में शब्दावली प्रयोग की थी। अंकित तिवारी की शब्दावली किसी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के खिलाफ कतई नहीं थी। कतिपय कटटरपंथी और सनातन धर्म का विरोध करने वाले मुस्लिम समुदाय ने अंकित तिवारी को निशाना बनाकर उसके खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। जबकि अंकित तिवारी ने पोस्ट डालने के साथ ही यह भी पोस्ट डाली थी कि उसकी पोस्ट किसी जाति, धर्म और समुदाय के खिलाफ नहीं है और न ही किसी को ठेस पहुंचाने का मंतव्य है।
सनातन धर्म और अंकित तिवारी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के कटटरपंथी सोशल मीडिया पर सर कलम करने और जान से मार डालने की पोस्ट डालकर समाज में वैमनस्यता का जहर घोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर अंकित तिवारी को निशाना बनाकर समाजविरोधी, राष्ट्रविरोधी ताकतें भय और दहशत उत्पन्न करके माहौल को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया की खबरों से अंकित तिवारी और उसका परिवार दहशतजदा है और कोई भी संगीन वारदात किसी भी समय अंकित तिवारी के साथ घटित हो सकती है। कटटरपंथी मुस्लिम समुदाय की ओर से अंकित तिवारी को सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही जान माल की धमकी से सनातनियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
सनातन धर्म के पक्ष में आवाज उठाने वाले लखनऊ के कमलेश तिवारी, कासगंज के चन्दन गुप्ता, राजस्थान के कन्हैयालाल की विधर्मियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी यही नहीं अभी हाल ही में बहराइच के रामगोपाल मिश्रा की भी निर्मम हत्या कर दी गई है। मुख्यमंत्री से गुहार लगाई गई कि इस ज्वलंत प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेकर सोशल मीडिया पर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले कटटरपंथियों कर खिलाफ किया सख्त कार्यवाही किया जाना एवं अंकित तिवारी और उसके परिजनों की सुरक्षा मुहैया कराना जरूरी ही नहीं आवश्यक हो गया है।
हमारा संगठन अंकित तिवारी और उसके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है तथा हर तरह की कीमत चुकाने के लिए भी तैयार है। सीएम से अनुरोध किया गया कि उपरोक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही एवं अंकित तिवारी और उसके परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की कृपा करें।












