फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस चौकी के निकट रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी संजीव उर्फ टाइगर वाल्मीकि की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रेहा गुतासी निवासी करीब 40 वर्षीय संजीव शाम करीब 7 बजे जसमई पुलिस चौकी के निकट से बाइक नंबर यूपी 76 एफ/ 1457 से गुजर रहे थे। उसी समय रोडवेज बस से सिर कुचल जाने से संजीव की तुरंत ही मौत हो गई सिर फट जाने से भेजा बाहर निकल गया।
पुलिस ने बाईपास होकर कायमगंज जाने वाली रोडवेज बस को रोक लिया। सूचना मिलने पर संजीव का छोटा बेटा आयुष आदि परिजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने बाइक देखकर संजीव की शिनाख्त की। आयुष ने बताया की पिता ब्लॉक कमालगंज के ग्राम जरारी में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात थे वह फिलहाल सस्पेंड चल रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलराज भाटी मौके पर पहुंचे।
श्री भाटी ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा रोडवेज बस को कब्जे में लिया गया है। मृतक का शव लोहिया अस्पताल भेजा गया।