फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इश्कबाज की जो में लाखों की वसूली का मकान हड़पने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कादरी गेट पुलिस ने अदालत के आदेश पर भोपतपट्टी निवासी मनोज कुमार वर्मा की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में मनोज ने कहा है कि मैं मूल रूप से ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने बाला है और पत्थर लगाने का कार्य करता है। लगभग 2009 से ग्राम भोपतपटी में जगह लेकर वहां मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रह रहा है। मेरा इकलौता पुत्र दीपक वर्मा उम्र 20 वर्ष इण्टर में पढ़ाई कर रहा था।
घर के पास गोलू कटियार का मकान है और वहीं बगल में गोलू की बहन वोनस का मकान है। गोलू कटियार की भांजी जो कि नगला डामू थाना नबावगंज की रहने बाली है, अपने मामा के घर रहकर एनएकेपी डिग्री कलेज में पढ़ रही है। मेरे पुत्र एवं लड़की के मध्य बातचीत होती थी और इस बात की जानकारी जब सौम्या के मामा गोलू कटियार को हुयी तो उसने मुझे पर दबाव बनाया और कहने लगा कि तुम्हारे लड़का मेरी भांजी से बातचीत करता है। वह नाबालिग है और हम तुम्हारे लड़के और तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लिखायेंगे और जिन्दगी बर्बाद कर देंगे।
गोलू ने अपनी बहन व अपने साथी अनुरोध कटियार व मंटू कटियार के साथ मिलकर मेरे लड़के को पकड़ लिया और उससे कहा कि हम तुम्हारा गला काट देंगे और काफी मारापीटा। मैने यह सोंचकर कि लड़के की जिदंगी बर्बाद हो जायेगी, इधर उधर से व्यवस्था करके तीन लाख रुपया गोलू कटियार को दिया हम लोग वही गांव में रहते रहे। 10 जुलाई को लड़की ने जो कि लगातार लड़के को मोबाइल से बातचीत करती थी व उसके संग मोबाइल पर चैटिंग करती थी। इस जानकारी पर गोलू ने पुत्र दीपक को फिर पकड़ लिया और उसे मारा पीटा।
और धमकी दी कि अगर तुम गांव में दिख गये तो तुम्हारी लाश का भी पता नही लगने देंगे। मैं काफी घबरा गया और अपने लड़के को बाहर भेज दिया परन्तु इतने से ही यह लोग नही माने और मेरा उत्पीड़न करने लगे। फिर नाजायज पैसे की मांग करने लगे। गोलू एवं उनके साथी अनुरोध, मंटू कटियार के आतंक व उत्पीड़न से घर में ताला लगाकर परिवार सहित घर से निकल गया। इन लोगों ने पुत्र का रेडमी 13 प्रो प्लस मोबाइल जिसमें कि जियो का सिम पडा था भी निकाल लिया। जिसमें लड़की व दीपक की सारी चैटिंग व फोटो मौजूद थे। वास्तविकता यह है कि लड़की स्वयं ही दीपक के पीछे पड़ी रही परन्तु दीपक ने डर के उससे बात करना भी बंद कर दिया था।
गोलू व उसकी बहन वोनस ने सौम्या को भी काफी मारा लेकिन उसके बाबजूद भी वह दीपक का नाम लेती रही और कहती रही कि अगर तुम लोगों ने उसकी हत्या कर दी तो हम तुम लोगो को बंद करा देंगे। इसी बात की नाराजगी से यह लोग मुझको गांव में नहीं रहने दें रहे है। मै लगभग ढाई माह से परिवार को लेकर दर-दर भटक रहा हूं पुत्र को भी इन लोगों की पहुंच से काफी दूर कर दिया है। अब गोलू कटियार फिर तीन लाख रूपये की मांग कर रहे है और कह रहे है कि रुपया दे दो नही तो मकान मेरे नाम कर दो। जो कुछ हम दें वह ले लो और गांव छोड़कर चले जाओ, बरना तुम सब को खत्म कर देंगे।