माल सहित लुटेरे गिरफ्तार: नर्स के घर से चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना अमृतपुर पुलिस ने लूट के मामले में राहुल मिश्रा उर्फ लल्लू एवं सानू पांडे को लूट गए जेवरात एवं नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम शंकरपुर कोडर निवासी राहुल मिश्रा उर्फ लल्लू पुत्र अरविंद एवं ग्राम दोसपुर थोक निवासी सानू पांडे पुत्र सत्य प्रकाश ने अन्य दो साथियों की मदद से 27 अक्टूबर को थाना अमृतपुर के ग्राम करनपुर दत्त निवासी सर्राफ रामनाथ उर्फ़ कमलेश के जेवरात नगदी व मोबाइल फोन लूट लिए थे।

पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक सहित सोने की नथनी पायले एवं 500 रुपए बरामद कर लिए है।

नर्स के घर से चोरी

फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी निर्मला देवी लोहिया अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात है पति कल्लू भी लोहिया अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है। गुरुवार शाम को दोनों रात की ड्यूटी के लिए चले गए। सुबह वापस लौट कर देखा तो जीने का गेट खुला हुआ था बक्शे का कुंडा टूटा हुआ था बक्शे में रखे 43000 रूपये गायब थे। घरेलू सामान भी बिखरा पड़ा था घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन चौकी प्रभारी रक्षा सिंह ने घटना का जायजा लिया। नर्स ने चोर के खिलाफ तहरीर दी है।

error: Content is protected !!