फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला ढुइयां निवासी रामकुमार ने अपनी जमीन का फर्जी बैनामा करने व झूठी गवाही देने वालों के विरुद्ध अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में रामकुमार ने कहा है कि मेरे पिता रामसिंह ने जरिए बैनामा 21.12.1983 को रामस्वरूप व सेवाराम पुत्रगण छोटेलाल, निवासी ढुईया से 0.8 डि खेत जिसकी खाता सं0-342 की गाटा सं0-2217 से खरीदा था। लेकिन मेरे मोहल्ले के ही लालता प्रसाद पुत्र फकीरे लाल व अर्जुन, राजकुमार पुत्रगण दयाराम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उक्त जमीन को विशाल सैनी व सनोज कुमार पुत्र जगदीश जरिये बैनामा दिनांक 23.08.2017 को विक्रय कर दी।
जिसमें गवाह विशाल सैनी पुत्र रामऔतार, निवासी मोहल्ला चौहट्टा, थाना शमशाबाद ने यह जानते हुये भी उक्त जमीन का फर्जी बैनामा हो रहा है में गवाही दी है। उसके बाद सनोज पुत्र जगदीश, ग्राम गपचरियापुर थाना कन्नौज ने भी फर्जी बैनामा हो रहा है ने यह जानते हुये कि उक्त जमीन का फर्जी बैनामा हो रहा है, जो कि अपनी बहन सुशीलकान्ती पत्नी अभिषेक कुमार, निवासी मकान नंम्बर-87 ढुइया के नाम खरीदी। जिसमें भी गवाह विशाल सैनी व सुशीलकान्ती के पति अभिषेक कुमार पुत्र कामता प्रसाद है। जो बैनामा 23.08.2017 को ही किया गया था। उसके बाद अभिषेक पुत्र कामता प्रसाद ने भी व गवाह इरफान अहमद खां पुत्र इकबाल अहमद खां. निवासी मोहल्ला नौलक्खा व हरिओम पुत्र बाबूराम, नौलक्खा ने भी।
बैनामा अभिलेख तैयार कराकर 28.03.2024 को सावेज खां पुत्र सलीम रजा खां, निवासी मोहल्ला रकावगंज को जरिए बैनामा उक्त जमीन का विक्रय कर दिया है। यह लोग बहुत बड़े भूमाफिया है। फर्जी तरीके से मेरी जमीन हड़पने की नियत से यह बैनामा किये गये है। जब मैने इन लोगों से बैनामा के बारे में कहा तो यह लोग झगड़ा फसाद के लिए तैयार हो गये। उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा कार्यवाही की तो जान से मार देगे। मैं घटना की सूचना देने थाने गया मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।












