शादी के लिए लाखों रुपए लूटने वाले युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने शादी के लिए लाखों रुपए लूटने वाले गिरोह के पांचों युवकों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मॉडल शंकरपुर निवासी चंचल उर्फ अंशुमान पुत्र अजय उर्फ बड़े लल्ला, किसान नगला अवंती बाई नगर निवासी अनुपम पुत्र श्यामबिहारी कठेरिया,विजय कुमार पुत्र अनिल कुमार, अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार एवं गंगानगर रोहिला निवासी जयंत यादव पुत्र भंवरपाल को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया 13 नबम्वर को मॉडल शंकरपुर निवासी अनंगपाल सिंह पुत्र स्व० विश्राम सिंह गौसरपुर तिराहा से भरतामऊ की तरफ जा रहे थे तभी गौसरपुर तिराहे से करीब 100 मीटर दूरी पर लुटेरों द्वारा अनंगपाल व उसके साथी चंचल उर्फ अंशुमान को मोटर साइकिल में टक्कर मारकर गिराया गया। झोले मे रखे 3,89,400 रुपयों के झोले को लूट ले गये थे। इस मुकदमे की विवेचना के दौरान वादी मुकदमा के साथ चंचल उर्फ अंशुमान के द्वारा अपने साथियों अनुपम, विजय कुमार,अक्षय कुमार व जयन्त यादव उपरोक्त के साथ मिलकर पूर्व नियोजित योजना को कारित किया जाना पाया गया।

पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों चंचल उर्फ अंशुमान तथा उसके साथी अनुपम, विजय कुमार, अक्षय कुमार व जयन्त यादव को लूटे गये 3,89,400 रूपयों के साथ नीबकरोरी की तरफ रेलवे के अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ करने पर अभियुक्त चंचल ने बताया कि जयन्त यादव की 28 नवम्बर को शादी होने वाली है जिसके लिये रूपयों की जरूरत थी। जयंत ने मुझसे शादी के लिये रूपये मांगे थे चूंकि मेरे पास भी रूपये नही थे इस कारण मैने तथा जयंत ने मिलकर इस घटना की योजना बनाई। इस योजना में अपने साथी अनुपम, विजय कुमार व अक्षय को शामिल किया।

हम पांचों ने मिलकर यह लूट की घटना को अंजाम दिया। जयन्त यादव ने बताया कि करीब दो महीने पहले मैने अनुपम, विजय व अक्षय के साथ मिलकर रोहिला अंडरपास के पास एक लडके से एक मोबाइल फोन लूटा था जिसके कवर में तीन सौ रूपये रखे थे।

error: Content is protected !!