अनुपम दुबे के विरुद्ध दर्ज केस वापस लेने की घोषणा से हड़कंप

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने माफिया अनुपम दुबे की कुर्क भूमि पर बोई गई सरसों की फसल को जुटबाकर खेत पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने खेत जोतने का विरोध करने वाले दलित एकलव्य एवं उनकी पत्नी व बेटे को हिरासत में ले लिया। गुस्साए एकलव्य ने थाना परिसर में ही बेटे की पिटाई करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए घोषणा की कि मैं अनुपम दुबे के खिलाफ दर्ज किए गए सभी मुकदमों को वापस ले लूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने अनुपम के खिलाफ 42 मुकदमे किए हैं जिनमें तीन मुकदमे अपराधी घटनाओं के हैं।

एकलव्य ने मीडिया को बताया की पुलिस ने मंदिर से पकड़कर बेटे की पिटाई की उन्होंने बेटे की फटी बनियान मीडिया को दिखाई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ भी बदसलूकी कर धक्का देकर जबरन मुझे पुलिस वाहन से थाने लाया गया है। नायब तहसीलदार सनी कनौजिया प्रभारी कानूनगो गौरव अग्निहोत्री आदि कई लेखपालों के साथ दो ट्रैक्टर लेकर ग्राम अर्रापहाड़पुर के निकट मण्डी व रेलवे क्रासिंग के मध्य भूमि वक्फ श्री हनुमान जी महाराज विराजमान मंदिर बाग नंबर 436 पहुंचे। थानाध्यक्ष बलराज भाटी फॉर से लेकर पहुंचे। दोनों ट्रैक्टरों को चलवा कर सरसों की फसल को जुतवाया गया।

एकलव्य की पत्नी ने ट्रैक्टर को रोक लिया और गाली गलौज कर ट्रैक्टर चालक को वहां से चले जाने के लिए धमकाया। गुस्साई पुलिस ने एकलव्य उनकी पत्नी व मां बेटे को को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया। एकलव्य द्वारा थाने में हंगामा मचाकर माफिया अनुपम दुबे के पक्ष में घोषणा किए जाने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए तीनों लोगों को छोड़ दिया। एकलव्य ने ही कुर्क की गई भूमि पर सरसों की फसल बोई थी।

कुर्क की गई भूमि पर अवैध रूप से फसल बोए जाने की खबर आज ही समाचार पत्र में छपने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उक्त भूमि माफिया अनुपम दुबे व उसके सहयोगियों द्वारा अपराध करके अर्जित की गयी थी। जिसे कोतवाली फर्रुखाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 899/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश/वाद सं0 15/2023 दिनांक 18 मार्च 2023 के अनुपालन में तहसीलदार सदर को प्रस्तावक नियुक्त कर उपरोक्त भूमि को उनके स्वामित्व में दिया गया था। दिनांक 17.11.2024 को सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त कुर्क भूमि पर सरसों की फसल खड़ी है।

इसी सूचना पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा द्वारा मय फोर्स राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में खड़ी फसल को नष्ट कर कुर्क भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

error: Content is protected !!