फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पति के अत्याचार से प्रताड़ित शिक्षका संध्या ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। कोतवाली कायमगंज की शकुंतला टीचर कॉलोनी निवासी करीब 30 वर्षीय शिक्षिका संध्या ने दोपहर बाद मरने के लिए सल्फास खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन संध्या को सीएचसी कायमगंज ले गए। डॉ अमित ने शिक्षिका को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया की शिक्षका संध्या एक दिन पूर्व शरीर पर आई चोटों का इलाज करने आई थी उन्होंने बताया था कि मुझे पति ने मारा है।
परिजनों ने संध्या को फर्रुखाबाद के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। संध्या कायमगंज के शकुंतला देवी महाविद्यालय शिक्षिका पद पर कार्यरत है। अताईपुर निवासी संध्या का करीब 10 वर्ष पूर्व काले वराह निवासी चरन सिंह के साथ विवाह हुआ था संध्या के एक पुत्र व पुत्री है। बताया गया कि चरन सिंह ग्राम रुटौल सब स्टेशन में एसएसओ पद पर कार्यरत है। चरन सिंह नशा करने लगा है उसने नशे में संध्या को पीटना शुरू कर दिया और उसके साथ गलत काम किया। परिजन ने यह जानकारी देते हुए देर शाम बताया कि संध्या थोड़ी देर की ही मेहमान है उसकी हालत अति गंभीर है। घटना की जानकारी देने के बाद परिजन ने मोबाइल फोन बंद कर लिया।








