10 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी निरीक्षक गोविन्द हरि वर्मा ने 10 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर को क्षेत्र गस्त देखरेख दौराने जनता द्वारा अवगत कराया गया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सरह निवासी अनिरुद्ध उर्फ बौखा पुत्र सुखपाल सिंह, समर सिंह उर्फ समरे पुत्र सुखपाल, अरविन्द पुत्र सुखपाल, गोविन्द पुत्र सुखपाल, सरविन्द पुत्र सुखपाल सिंह, गोपाल पुत्र सुखपाल सिंह, रामवीर सिंह पुत्र काली चरन, महेन्द्र सिंह पुत्र हरिपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह पुत्र हरिपाल सिंह एवं शिवेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासीगण सरह अपराधी प्रवृत्ति के हैं।

जिन्होंने आपस में मिलकर अपना एक आपराधिक गैंग बनाया है। जिन पर जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है। इस गैंग का गैंगलीडर अनिरुद्ध उर्फ बौखा उपरोक्त खुद हैं। यह आपराधिक गैंग अपने आर्थिक एव भौतिक व दुनयावी लाभ प्राप्त करने के लिए अपराध अपने स्वार्थ के लिए कारित करते है। इस गिरोह के आपराधिक कृत्यों के कारण आम जनता में भय व आंतक व्याप्त है। जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध गवाही देने को तैयार नहीं होता है। इनका स्वतन्त्र रहना आम जनता के हित में नहीं है। यह गैंग अपराधिक गतिविधियो सहित समाज विरोधी क्रिया कलापों में पूर्णतः लिप्त है।

error: Content is protected !!