फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्जी आधार कार्ड से जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने के मामले में अनेकों लोग फंस गए हैं। जनपद कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम नगला मध्य बहादुरपुर मझिगमा निवासी विपिन कुमार त्रिपाठी ने फर्जीवाडा करने वालों के विरुद्ध थाना कमालगंज में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक विपिन के जान पहचान शिवराम सिंह उर्फ शिवराम पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम फतेहपुर राव साहब थाना कमालगंज से थी। शिवराम सिंह ने गांव के विपिन पुत्र विद्या सागर सिंह व रश्मी पत्नी विपिन व राजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल नरायन एवं तलैया नगला कमालगंज निवासी कौशल किशोर पुत्र सन्तराम निवासी व एक व्यक्ति अज्ञात व्यक्ति से मुलाकात करवाई।
उसी समय उपरोक्त लोगों ने कृषि भूमि गाटा संख्या 191 रकवा 0.5530 हे0 स्थित ग्राम फतेहपुर रावसाहब जिसमें राजेन्द्र सिंह कुल अंश 0.01620 के सह स्वामी, अध्यासीन थे, को बेचने का प्रस्ताव रखा। उक्त कृषि भूमि उपजाऊ थी जिसको देखकर विपिन सहमत हो गया और जमीन का सौदा मुबलिग 3,70,000 रूपयों में तय कर लिया। विक्रेता राजेन्द्र सिंह ने प्रतिफल धनराशि मुबलिंग 244,000 रुपये साक्षीगण मोहम्मद गयास अहमद व गौरव दुबे के सामने किस्तों में प्राप्त किये। विक्रय अनुबंध पत्र में अंकित साक्षी विपिन की पत्नी रश्मी को मुबलिग 90,000 रुपए 10,000 रूपये विपिन ने ऑनलाइन माध्यम से अपनें खाता से रश्मी के बैंक खाता में ट्रांसफर किये।
तहसील सदर में उपरोक्त सभी लोगों ने उपस्थित होकर विक्रय अनुबन्ध-पत्र 11 नवम्बर 2022 को तैयार कराकर उसे पंजीकृत कराया। पंजीकृत प्रलेख में दो वर्ष के अन्दर शेष धनराशि मुबलिग 26 हजार रूपयों का भुगतान कर विक्रय पत्र निष्पादित करना, होना तय हुआ था। विक्रय अनुबन्ध-पत्र की निर्धारित समय सीमा के अन्दर विपिन ने 14 अक्टूबर 2024 को विक्रेता राजेन्द्र सिंह को एक विधिक सूचना पत्र अधिवक्ता श्री अतुल कुमार शाक्य के द्वारा पंजीकृत डाक से प्रेषित कराया।
कुछ दिन बाद विपिन मूल अनुबन्ध पत्र को लेकर विक्रेता के गांव गया।
गांव के कई लोगों ने विपिन को बताया कि विक्रय अनुबन्ध पत्र पर चस्पा फोटो राजेन्द्र सिंह का नहीं है किसी दूसरे व्यक्ति का फर्जी फोटो लगा है। जिसे हम लोग नहीं जानते है। तब विपिन ने साक्षी विपिन से फोन पर वार्ता की तब वह बोला कि मेरे ऊपर 15-16 मुकद्दमा पहले से दर्ज है तुम्हारा एक मुकद्दमा और लिख जायेगा, तो मुझ पर कौन सा फर्क पड जायेगा और अभद्र भाषा में गाली-गलौज करते हुये फोन काट दिया।








