कार में आग लगते ही भाग गया दागी व्यापारी

फर्रुखाबाद। ( एफबीडी न्यूज़) एलपीजी गैस से कार में आग लगते ही व्यापारी दुकान बंद कर भाग गया। मोहम्मदाबाद कस्बे के रोहिला चौराहा के अहाते में कार में एलपीजी गैस डालते समय अचानक कार में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मचकर अफरा तफरी मच गई। कार को धू- धू करते जलता देख व्यापारी भयभीत हो गया उसने तुरंत ही अन्य खड़ी कारों एवं सिलेंडर आदि सामान को बाहर निकाला और गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया।

आसपास में रहने वाले मकान मालिक तथा व्यापारी दुकाने बंद कर भाग गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड के आने से पहले गाड़ी में कार जल चुकी थी। कार के जलते समय कई विस्फोट होने से आसपास में निकल रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने मीडिया को बताया कि दोषियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!