फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सुधीर कुमार दिवाकर ने आरोप लगाया है कि जिला बाजार अपराधी माफिया राजू उर्फ खालिद पुलिस की खातेदारी करने की आड़ में घर पर खुलेआम रह रहा है। सुधीर ने शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि सिविल लाइन मडैया निवासी रज्जू उर्फ खालिद पुत्र इरशाद अली दुर्दान्त अपराधी है। उसका 24 मुकदमों का अपराधिक इतिहास है।
रज्जू उर्फ खालिद को न्यायालय अपर जिलाधिकारी ने 12 नबम्वर 24 को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। परन्तु उक्त अपराधी इतना शातिर है कि वह अपने ब्लूहैवन रेस्टोरेंट में पुलिस वालों को मुफ्त में खाना खिलाकर आराम से अपने घर पर रह रहा है। प्रतिदिन शाम को 7 बजे से 9 बजे तक अपने होटल पर रहता है। रज्जू का धमक के बल पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस उसे गिरफ्तार न कर सहयोग कर रही है फतेहगढ़ पुलिस उससे मिली हुई है।
जिस कारण जिला बदर आदेश के बावजूद भी रज्जू आराम से अपने घर व होटल पर रह रहा है। पुलिस अधीक्षक से एसओजी टीम द्वारा शातिर जिला बदर अपराधी रज्जू उर्फ खालिद को गिरफ्तार किए जाने की फरियाद की गई है।