विनीत अग्निहोत्री सरदार पटेल इण्टर कालेज के अध्यक्ष बने

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जनपद कन्नौज सरदार पटेल इण्टर कालेज कचाटीपुर की प्रबंध समिति के चुनाव में विनीत अग्निहोत्री को अध्यक्ष चुना गया। मालूम हो कि श्री अग्निहोत्री फर्रुखाबाद के कई विद्यालयों के प्रबंधक हैं। उनको शुभचिंतकों ने अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। जनपद कन्नौज के जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज ही कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह के नमूने के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रबंधक विजय सिंह को पत्र भेजकर अवगत कराया।

कि शिक्षा निदेशक (मा०) सामान्य (1) तृतीय अनुभाग प्रयागराज के पत्र दिनांक 28.10.24 द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है कि सरदार पटेल इण्टर कालेज कचाटीपुर कन्नौज मातृ संस्था कि डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी व चिट्स कानपुर मण्डल कानपुर कार्यालय से अधिनियम-1860 की धारा 4 बी के अन्तर्गत पंजीकृत साधारण सभा की सूची प्राप्त करते हुये निर्वाचन की समस्त कार्यवाही प्रधानाचार्य पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इ०का० फतेहपुर जशोदा कन्नौज के पर्यवेक्षण मे ससमय नियमानुसार पूर्ण करने का कष्ट करें।

जिसके आधार पर इस कार्यालय के पत्र दिनांक11.1124 के आधार पर प्रधानाचार्य पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इ०का० फतेहपुर जशोदा कन्नौज के द्वारा सरदार पटेल इण्टर कालेज कचाटीपुर कन्नौज के नवीन निर्वाचन की कार्यवाही सम्पादित कर अपने पत्र दिनांक 24. 11.24 के द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी कार्यवाही इस कार्यालय को प्राप्त करायी गयी।

इस कार्यालय को उपलब्ध कराये गये पत्रजातों एवं चुनाव पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इ०का० फतेहपुर जशोदा कन्नौज द्वारा उपलब्ध करायी गयी चुनाव कार्यवाही से सम्बन्धित पत्रजातो के अवलोकनोपरान्त, नव निर्वाचित प्रबन्धक, विजय सिंह कनौजिया, सरदार पटेल इण्टर कालेज कचाटीपुर कन्नौज के नमूने के हस्ताक्षर इस प्रतिबन्ध के साथ प्रमाणित किये जाते है कि उक्त प्रमाणित हस्ताक्षर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका, प्रबन्ध समिति सरदार पटेल इण्टर कालेज कचाटीपुर कन्नौज में पारित होने वाले अन्तिम आदेश से प्रतिबन्धित रहेगा। विभाग अथवा मा० न्यायालय से अन्यथा आदेश पारित होने पर उक्त प्रमाणित हस्ताक्षर स्वतः निरस्त माने जायेंगे।

error: Content is protected !!