गैंगस्टर विनय दुबे उर्फ सोनू की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रशासन ने आज माफिया अनुपम दुबे गिरोह के सदस्य
गैंगस्टर विनय दुबे उर्फ सोनू की करोड़ों रुपयों की संपत्ति कुर्क कर ली है। गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित गैंग सदस्य विनय दुबे उर्फ सोनू द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी स्वयं व अपने परिजनों के नाम सम्पत्ति कीमत करीब “दो करोड़ पचास लाख चौसठ हजार नौ सौ अट्ठानवे रुपये” को थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा धारा गैंग्स्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क किया गया।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री डा० संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मैं यह कार्रवाई की गई है। कोतवाली फर्रुखाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 899/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 बनाम अनुपम दुबे पुत्र स्व० महेशचन्द्र दुबे निवासी मो० कसरट्टा कोतवाली फतेहगढ़ मूल निवासी ग्राम सहसपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद आदि 10 नफर की विवेचना श्री बलराज भाटी थानाध्यक्ष थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गैंगलीडर अनुपम दुबे व उसका भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन अपने साथियों 1. अभिषेक रस्तोगी उर्फ सोनू रस्तोगी पुत्र पन्ना लाल रस्तोगी नि० वृन्दावन गली 2. पंकज रस्तोगी उर्फ वंशी रस्तोगी पुत्र पन्नालाल रस्तोगी नि० बृन्दावन गली 3. विनय दुबे उर्फ सोनू पुत्र स्व० उमेशचन्द्र दुबे निवासी मोहल्ला नवाब न्यामत खाँ 4. संदीप पाठक उर्फ अक्कू पाठक पुत्र सत्य प्रभाकर पाठक निवासी बागकूंचा महावीरगंज रस्तोगी धर्मशाला 5. गौरव गुप्ता पुत्र हरिबाबू गुप्ता निवासी बूरावाली गली 6. देवेन्द्र मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा पुत्र काशीनाथ मिश्रा निवासी कटरा बू अली खाँ

7. अभिषेक उर्फ अभि दुबे पुत्र श्री बृजेश कुमार दुबे निवासी मोहल्ला घेर श्यामू खाँ निकट घूँघट पैलेस आई०टी०आई० चौराहा 8. संदीप दुबे पुत्र नरेश दुबे निवासी घेर श्यामू खाँ निकट घूँघट पैलेस के साथ मिलकर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु समाजविरोधी क्रिया कलाप किये गए। विगत कई वर्षों से गिरोह बनाकर लगातार अपराधिक गतिविधियो में लिप्त रहकर अपने स्वार्थ के लिए अपराध कारित करते रहे हैं। इस गिरोह का समाज में इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ सूचना या गवाही देने के लिए तैयार नहीं होता है।

यह गैंग आपराधिक गतिविधियों सहित समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त हैं तथा आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु अवैध शस्त्रों से लैस होकर, घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से फायर करना, हत्या का प्रयत्न करना व हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित कर, दहशत फैलाकर रंगदारी के रूप में धन की मांग कर, अवैध धन के लिए वसूली के लिए आपराधिक षड्यंत्र व गंभीर प्रकृति के अपराध कारित करके अवैध कृत्यों एवं अपराधों से अर्जित किये गये अवैध धन चल अचल सम्पत्ति अपने साथी व परिवारीजन के नाम एकत्रित की है। जबकि अभियुक्त विनय दुबे उर्फ सोनू उपरोक्त व उसके परिवारीजन की आय का कोई वैध स्रोत नही है।

राज्य स्तरीय माफिया गैंगलीडर अनुपम दुबे के सह अभियुक्त विनय दुबे उपरोक्त की अवैध चल अचल सम्पत्ति को कुर्क किये जाने हेतु विवेचनाधिकारी बलराज भाटी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर एवं डुग्गी पिटवाकर सोनू दुबे एवं उनकी पत्नी रेनू दुबे की 8 संपत्तियों की कुर्की की है। जिसमें सोनू दुबे के नाम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी, रकाबगंज खुर्द, दरीबा पश्चिम, पलरिया में मकान एवं ग्राम कन्हऊ याकूब पुर में जमीन एवं पत्नी रेनू के नाम पल्ला तालाब पश्चिमी, नितगंजा दक्षिण एवं कन्हऊ याकूबपुर में मकान की संपत्ति शामिल है। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी के साथ जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह आदि पुलिसकर्मी ने सहयोग किया। प्रशासन ने अभी तक माफिया अनुपम दुबे के गिरोह के सदस्यों की 113 करोड़ 28 लाख 13479 रूपयों की संपत्ति कुर्क की है।

error: Content is protected !!