फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने जिले के सभी व्यापारियों को चेतावनी दे दी है कि वह नाली के ऊपर अतिक्रमण न करें। श्री शुक्ल ने नाली पर आक्रमण करने वाले व्यापारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया है कि यदि उनके खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई होती है तो व्यापार मंडल उनका कोई सहयोग नहीं करेगा। श्री शुक्ल ने बताया की उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी के अनुरोध पर व व्यापारियों के हित में बीते दिन अतिक्रमण अभियान के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अतिक्रमण अभियान के दौरान यह देखा जाएगा कि किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न न हो। प्रशासन दुकानदारों को दो बार सूचित कर चुका है कि नाली एवं नाली के बाहर दुकान का सामान ना रखा जाए। श्री शुक्ल ने बताया की व्यापार मंडल फुटपाथी से लेकर बड़े व्यापारियों को समान समझना है। संडे बाजार के साथ ही पटरी पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को भी व्यापार मंडल में शामिल किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी की जाएगी। ऐसे दुकानदारों को बिना शुल्क व्यापार मंडल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया की नगर में ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन से डिवाइडर बनाए जाने की मांग की जाएगी।
ट्रांसफार्मरों की परेशानी से बचने के लिए सोलर लाइटें लगाने की सलाह दी जाएगी। श्री शुक्ल ने नए पदाधिकारी की घोषणा के दौरान आईमा के जिलाध्यक्ष संजू तिवारी को फूल माला पहनकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला की निष्क्रियता को देखते हुए निशिकांत तिवारी को मीडिया का सह प्रभारी मनोनीत किया गया। जिला मंत्री अनुभव उर्फ आशू मिश्रा को आज के कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई। मनोनीत पदाधिकारी को मनोनयन पत्र नहीं सौंपे गए। जिला अध्यक्ष ने जुबानी ही पदाधिकारी की घोषणा की है।
कायदे में मीडिया का मीडिया कर्मियों को पदाधिकारी की सूची देनी चाहिए थी। जिला महामंत्री नरेश पालीवाल कार्यक्रम के खत्म होने के बाद भी पहुंचें, संगठन में अभी तक उनकी कार्य शैली उजागर नहीं हुई है।समझा जाता है की वरिष्ठ पदाधिकारी में अभी तक तालमेल नहीं हो पाया है। सभी लोग अपने चहेतों को महत्वपूर्ण पद दिलाने में सक्रिय हैं।






