फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पिटाई कर लूटने वाले दबंगों ने पीड़ित को तमंचे से धमकाया। पुलिस ने हमलावर गगन को पकड़ लिया और सिफारिश होने पर 2 घंटे बाद छोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वह बीती रात गांव के अमर सिंह की बारात में जाकर वापस बस से लौट रहे थे। जब बस क्षेत्र के राठौरा बाजार से गुजर रही थी उसी दौरान गांव के बाराती मुकुंद,शनी अमन, छोटे लला ने हंगामा मचाकर बस शीशा तोड़ दिया।
ज्ञानेंद्र ने शीशा तोड़े जाने का विरोध किया इसी बात से गुस्साए उक्त लोगों ने ज्ञानेंद्र की पिटाई की और उनका पर्स छीन कर गले से सोने की चेन तोड़ ली। पर्स में 3750 एटीएम आधार कार्ड एवं पैन कार्ड था। गांव में बस से उतरने पर ज्ञानेंद्र की पुनः पिटाई की जाने गई। ज्ञानेंद्र को उनके भाई सुरेश ने बचाया तो हमलावर तमंचे से धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है और दबाव पड़ने पर मामले को दबाने के प्रयास में है।






